Tag Archives: Jharak Hawa me

Noimg

झरकहवा में ट्रैक्टर चालक को गोली मार कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया के कोसी पार कदवा थाना के झरकहवा में ट्रैक्टर चालक को गोली मार कर घायल कर दिया है. घायल चालक मणिकांत मंडल उर्फ मनोज ने बताया कि नवीन नगर पुनामा (झरकहवा) में जमीन कब्जा करने के लिए गोलीबारी की गयी है. ढोलबज्जा थाना के मिल्की निवासी सुरेश मंडल, कमली मंडल, घरभरनी देवी, कबूतरी देवी, जयप्रकाश मंडल को गुजर-बसर करने के लिए सरकार की ओर से जमीन दी गयी थी. उस जमीन पर कब्जा को लेकर ट्रैक्टर से खेत जोतवाने के लिए गये थे. जमीन पर दबंगों ने कब्जा के लिए गोलीबारी की. बताया गया कि दबंगों द्वारा एक दर्जन से अधिक गोली चलायी गयी. जिससे ट्रैक्टर लेकर भाग रहे चालक को गोली लग गयी. चालक मणिकांत मंडल का निजी […]