Tag Archives: jhil me

घटोरा झील में पक्षियों व प्रवासी पक्षियों की हुई गणना ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर क्षेत्र में छह किलोमीटर के दायरे फैला घटोरा झील में पक्षियों व प्रवासी पक्षियों की गणना की गयी. गणना टीम का नेतृत्व बिहार जल पक्षी गणना के को-ऑर्डिनेटर दीपक कुमार झुन्नू, पक्षीविद गौरव सिन्हा, राजीव कुमार व वन विभाग के अनुभवी पक्षीविद मो अख्तर ने की. पक्षी गणना में रिकॉर्ड 10,500 स्थानीय व प्रवासी पक्षियों की गणना की गयी, जिसमें 80 फीसदी संख्या प्रवासी पक्षियों की थी, शेष 20 फीसदी स्थानीय पक्षी थे. प्रवासी पक्षियों में सबसे ज्यादा बत्तख प्रजाति की रेड क्रिसटेड पोचार्ड, गढ़वाल, नार्दन पिनटेल, गार्गेनी, यूरेशियन विजन, कामन टील, बार हेडेड गूज, ग्रे लैग गूज की संख्या सबसे ज्यादा थी. इसके अतिरिक्त यूरेशियन करल्यू, पाइड एभोसेट, मार्श हैरियर, कामन रेड सैंक, ब्लैक टेल्ड गाडविट, ग्रास बर्ड, […]