Tag Archives: jhopdi me

Noimg

पीरपैंती : झोपडी में डिबरी से लगी आग, झुलसने से मां, बेटा, बेटी की दर्दनाम मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारDESK 04 B0

भागलपुर : जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र स्थित परशुरामपुर पंचायत के अठनिया दियारा गांव में गौतम यादव के घर में बीती रात्रि करीब 11 . 30 बजे आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौत झुलस कर हो गई.आग के धधकने के समय परिवार के सभी सदस्य गंभीर निंद्रा में सोए हुए थे. आग कब भड़की इसका एहसास गहरी नींद में सोए हुए परिवार को हुआ ही नहीं. आग धुंआ से जब घुटन होने लगी तब नींद खुली तो सोए हुए लोग भीषण लपटों में घिर चुके थे. गृहस्वामी गौतम यादव को बेकाबू आग की लपटों में कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा था. महज पीड़ित परिवार की चीख गांव की ठंड व कुहासे में दूर – दूर […]

झोपड़ी में लगी आग,तीन बकरी समेत अन्य समान जल कर खाक || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के नगरपारा गॉव में बुधवार की देर रात्रि एक झोपड़ी में आग लगने से घर समेत तीन बकरी जलकर खाक हो गई मुखिया प्रतिनिधि पवन सिंह ने बताया की पीड़ीत राजू मलाकार के झोपड़ी में आग लगने से घर में रखे अन्य समान समेत तीन बकरी की जलने से मर गई। देर रात पड़ोसी दयानन्द मलाकार शौच के लिए बाहर निकले तो आख लगा देखने पर हंगामा किया आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर आग पर काबू पाया इस दौरान बकरी के साथ कई सामान जलकर राख हो गया था। घटना को लेकर मुखिया अन्नपूर्णा देवी, उपमुखिया धर्मेंद्र सिंह ने दुरभाष पर संपर्क कर पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है। वहीं […]

भागलपुर : झोपड़ी में लगी भीषण आग, 3 बच्चे की हुई मौ’त||GS NEWS

भागलपुरDESK 040

भागलपुर पीरपैंती थाना अंतर्गत परशुरामपुर पंचायत के परशुरामपुर गाँव में बर्बरिया धार के समीप लालमुनि मण्डल पिता जागो मण्डल के घर में अचानक आग लगने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई।बताया जाता है कि बच्चों को बचाने के क्रम में बच्चों के माता पिता भी बुरी तरह आग में झुलस गए घटना की जानकारी मिलते ही पीरपैंती थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से पीड़ित. परिवार को पीरपैंती रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जिसका इलाज जारी है, लालमणि मंडल पिता जागो मंडल के 3 बच्चे प्रीति कुमारी उम्र 8 साल नैना कुमारी उम्र 6 साल और सूरज कुमार उम्र 1 साल तीनों बच्चों की घटनास्थल पर ही […]