Tag Archives: jila sankhyaki

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने लिया क्रॉप कटिंग का जायजा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,नवगछिया – तेतरी पंचायत में गेहूं की तैयार फसल की क्रॉप कटिंग का आकलन जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रविरंजन राकेश के द्वारा किया गया. किसान गुंजेश चौधरी के खेत में क्रॉप कटिंग की जा रही थी. क्रॉप कटिंग का आंकलन प्रति हेक्टेयर 43 कुंतल किया गया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रविरंजन राकेश ने बताया कि वैसे किसान जिनका निबंधन बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत होता है, वैसे किसानों को अगर उत्पादन में क्षति होती है तो सहकारिता विभाग द्वारा वैसे किसानों को मुआवजा दिया जाता है. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद, अवर सांख्यिकी पदाधिकारी राकेश कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आफाक अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विजय कुमार, कृषि कॉर्डिनेटर पीयूष कुमार, पंकज कुमार सिंह, किसान […]