Tag Archives: Jila up vikas

Noimg

जिला उप विकास आयुक्त ने इस्माइलपुर प्रखंड के प्रखंड कार्यालय सहित कई योजनाओं का किया जांच || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के इस्माईलपुर प्रखंड के कई पंचायतों एवं प्रखंड कार्यालय की जांच भागलपुर के जिला उप विकास आयुक्त कुमार अनुराग ने किया. इस मौके पर इन्होंने छोटी परबत्ता पंचायत सहित लक्ष्मीपुर नारायणपुर ,पूर्वी व पश्चिमी भिठा पंचायतों आदि की विभिन्न पुराने एवं नयी योजनाओं की जांच किया. कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता को लेकर प्रखंड कार्यालय में कनीय अभियंता से विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने नारायणपुर लक्ष्मीपुर पंचायत में तीन यूनिट पौधारोपण योजना की जांच स्थल पर जाकर के डीपीओ मनरेगा संजीव कुमार के साथ किया. डीडीसी ने मनरेगा के तहत किए गए पौधारोपण या अन्य कार्य कों मोबाइल ऐप पर अपलोड को भी जाना. उन्होंने बताया कि प्रखंड कार्यालय में समीक्षा के दौरान कुछ अनियमितताएं मिली हैं. पीएम […]