Tag Archives: Jinda pistol

Noimg

नशे में हंगामा कर रहे युवक के जेब से चार जिंदा पिस्टल की ग़ोली बरामद || GS NEWS

अपराधगोपालपुरनवगछियापुलिसबिहपुरAMBA0

नवगछिया। बिहपुर एएलटीएफ सिकंदर कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर थाना क्षेत्र के कबुतरा स्थान के समीप छापेमारी कर शराब पीकर हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को नशे की हालत में गिरफ्तार किया। इस बाबत एएलटीएफ प्रभारी सिकंदर कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ स्थानीय निवासी अखिलेश कुमार है जो अक्सर शराब पीकर मोहल्ले में हंगामा करता है। वही उसकी तलाशी लेने पर पेंट की जेब से चार जिंदा पिस्टल की गोली भी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियूक्त को झंडापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया। अभियूक्त के विरुद्ध मामले को लेकर झंडापुर थाना में सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अभियूक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। AMBA