July 31, 2021
नवगछिया : जिंदगी की तलाश में रोज मौत से रु ब रु होते हैं लोग ||GS NEWS
नवगछियाभागलपुरDESK 04नहीं जाए तो कैसे जलेगा घर में चूल्हा मुख्य संपादक ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम से सावन मास में कोसी अपने पूरे परवान पर रहती है. ऐसे में अधिकांश लोग आज कल कोसी तटों पर स्नान करने से भी परहेज करते हैं, कारण यह है कि स्वभाव से चंचला कोसी कब कैसा रूप अख्तियार कर ले कहना मुश्किल. लेकिन नवगछिया अनुमंडल की एक बड़ी आबादी अगर कोसी के हाहाकारी रूप को देख कर डर जाए तो घरों में चुल्हा जलना मुश्किल हो जाएगा. बस इसी मजबूरी में लोग अपनी जिंदगी ठीक ठाक गुजर बसर करने के लिये रोज मौत से रु ब रु होते हैं. मंदरौनी शिव मंदिर घाट के पास हुए नौका हादसे में सवार लोगों में एक भी […]