Tag Archives: Jis ghar me

Noimg

जिस घर में बहन ने शादी के लिए रचाई मेहंदी उसी घर से उठी भाई की अर्थी || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

दूल्हा बदलने के विवाद में मंगलवार को दुल्हन के चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,नवगछिया रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के सोहौड़ा गांव में एक लड़की की शादी कराने को लेकर दूल्हा बदलने के विवाद में मंगलवार को हुए विवाद में वर-वधू पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई फिर दुल्हन के चचेरे भाई राजू यादव को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और दो युवकों की पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था. मृतक प्रेमीलाल यादव का छोटा पुत्र राजू यादव है. जबकि घायलों में मृतक के भाई कारे लाल यादव और मिथुन कुमार है. राजू यादव को एक गोली सीने में और एक गोली बांह पर लगी थी. घटना के तुरंत बाद मौके […]