April 5, 2025
जिसकी और कोई नहीं देखता उसकी और राम देखते हैं: स्वामी विनोदानंद सरस्वती ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK2025नवगछिया के घाट ठाकुरबाड़ी में आयोजित श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ एवं श्री राम कथा की अमृत वर्षा के 50वें स्वर्ण जयंती समारोह के 6वें दिन शुक्रवार को कथा के दौरान प्रयागराज से आए स्वामी विनोदानंद सरस्वती ने कहा कि जिसकी ओर कोई नहीं देखता, उसकी ओर श्रीराम देखते हैं, जिसकी व्यथा राम सुने वह कथा हो जाती है, जिसके बिना व्यक्ति जी नहीं सकता, वही धर्म है। आप धर्म की रक्षा करोगे, धर्म आपकी रक्षा करेगा। सब की आत्मा राम है और राम का दान कोई नहीं कर सकता। धर्म की रक्षा करने के लिए धर्म का दान करना पड़े तो कोई पाप नहीं। जिसके चरित्र का पतन हो जाता है उसका साथ कीड़े-मकोड़े भी नहीं देना चाहते। हिमालय […]