Tag Archives: Jivan jagriti

जीवन जागृति सोसायटी के सहायता मित्र ने वृद्ध को डूबने से बचाया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

रिपोर्ट :-निभाष मोदी, भागलपुर। भागलपुर,जीवन जागृति सोसायटी के सहायता मित्रों ने शुक्रवार को बरारी पुल घाट पर जान देने आए 65 वर्षीय वृद्ध विशेश्वर यादव को बचा लिया, बांका के कटोरिया के वोकानवा गांव के बुजुर्ग ने बताया कि हाथ पैर में कमजोरी और तनाव के चलते शाम 6:00 बजे जब वह गंगा में डूबने की कोशिश कर रहा था तभी मनीष मल्हार ने उसे बचा लिया, जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह भी वहां पहुंचे और सहायता मित्र को 500 रूपये पारितोषिक दिया , गंगा किनारे रहने वाले मुन्ना ठाकुर ने विश्वेश्वर की मदद की। DESK 04