January 17, 2024
जीवन उत्साह से जिए हमारा हर दिन नया है – अनुराग शास्त्री ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bपुत्र एक कुल को तो पुत्री दो कुल को हैं चलाती जिसके जीवन से हिंसा निकल चुकी है वह हिंदू है नवगछिया बाल भारती विद्यालय में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन श्रीधाम वृंदावन धाम से पधारे वैदिक पथिक भागवत किंकर श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री उर्फ श्री कन्हैया जी ने अपने भागवत कथा में श्री कृष्ण लीलायें, श्री गोवर्धन पूजा, एवं छप्पन भोग का वर्णन किया। श्री अनुराग कृष्ण शास्त्री जी ने अपने भागवत कथा में कहा कि अन्याय और अधर्म से धन नहीं कमाना चाहिए, अन्याय और अधर्म से कमाया धन दस वर्षों से अधिक नही टिकता, गर्भपात करना महापाप है, गर्भपात नहीं करना चाहिए। पुत्र एक कुल का भाग्य उदय करता है और पुत्री दो […]