Tag Archives: jp college

Noimg

जेपी कॉलेज नारायणपुर के एनएसएस द्वारा विशेष शिविर के पांचवे दिन शिक्षा जागरूकता और आंगनबाड़ी केंद्रों पर फोकस ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK20250

नारायणपुर: जेपी कॉलेज नारायणपुर के एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित विशेष शिविर के पांचवें दिन शुक्रवार को शिक्षा जागरूकता, सर्वेक्षण और आंगनबाड़ी केंद्रों पर आधारित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की गईं। कार्यक्रम की शुरुआत शिक्षा जागरूकता रैली से हुई, जो कॉलेज से शाहपुर और चौहद्दी गांव तक निकाली गई। इस रैली में स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को शिक्षा के महत्व, स्कूल में नामांकन, बालिका शिक्षा और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। स्वयंसेवकों ने “शिक्षा का अधिकार, सबका अधिकार” जैसे नारों के माध्यम से अभिभावकों को प्रेरित किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और उनकी शिक्षा पर ध्यान दें। रैली के दौरान ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया और उन्हें बताया गया कि बच्चों का […]

Noimg

जेपी कॉलेज महिला व पुरूष दोनो वर्गों के फाइनल में ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया। जेपी कॉलेज नारायणपुर में अंतर महाविद्यालय बॉल बैडमिंटन (पुरूष-महिला) टूर्नामेंट 2024-25 का आयोजन हुआ। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रो बिजेंद्र कुमार अध्यक्ष छात्र कल्याण तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार जायसवाल सचिव विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद थे। प्राचार्य डॉ सत्येन्द्र कुमार के द्वारा अंगवस्त्र, बुके एवं माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत व सम्मानित किया गया। पहला मैच पुरुष वर्ग में बीएन कॉलेज भागलपुर और जेपी कॉलेज नारायणपुर के बीच खेला गया, जिसमें जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। वही महिला वर्ग में जेपी कॉलेज और बीएन कॉलेज के बीच खेला गया, जिसमे जेपी कॉलेज 2-0 से विजयी हुआ। जीबी कॉलेज नवगछिया और एसएम कॉलेज भागलपुर के बीच खेला गया। जिसमें जीबी 2-0 से विजयी […]

Noimg

जेपी कॉलेज में साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर को ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जेपी कॉलेज की दियारा में 22 बीघा व कॉलेज परिसर से बाहर की पश्चिमी छोर में साढ़े तीन बीघा कृषि योग्य भूमि का बंदोबस्ती 24 अक्टूबर की दोपहर प्राचार्य कार्यालय वेश्म में होना है. जानकारी देते हुए प्रभारी प्राचार्य डा ( प्रो) सत्येंद्र कुमार ने बताया कि उक्त बंदोबस्त केवल एक वर्ष के लिए मान्य होगा. जिसका वित्तीय वर्ष 2024-25 है . डाक में भाग लेने वाला इच्छुक व्यक्ति पच्चीस हजार रुपए की सुरक्षित राशि जमा करेंगें. अधिकतम बोली लगाने वाले को उसी समय एकमुश्त राशि भुगतान करना होगा. संपूर्ण राशि जमा नहीं होने पर डाक को रद्द कर दिया जायेगा. DESK 04 B

Noimg

जेपी कॉलेज नारायणपुर में शिक्षक और सुविधा के लिए छात्रों ने शुरू दिया धरना ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नारायणपुर : जेपी कॉलेज नारायणपुर में शनिवार से छात्रों ने शिक्षक और अन्य समस्या के लिए धरना शुरू कर दिया है। धरना अनिश्चितकालीन है, क्योंकि हिंदी विषय सहित कई विषयों में यहां शिक्षक नहीं है। शिक्षक के बिना छात्र परीक्षा में पास हो रहे हैं यह हरत की बात है। जेपी कॉलेज नारायणपुर के प्रति विश्वविद्यालय बिल्कुल उदासीन है इसलिए 8 वर्षों से शिक्षक की कमी को दूर नहीं किया जा रहा है। छात्र छोटी कुमारी, कुंदन कुमार, सिलु कुमारी,किस्मत कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, मधुबाला कुमारी, प्रियांशी कुमारी, प्रीति कुमारी, खुशी कुमारी, कोमल कुमारी, शाहिद,अभिषेक, आलोक, आशीष, मोहम्मद अली, रोबिन,गोलू,गौरव, प्रशांत, लक्ष्मण झा, सन्नी,सलमान अली, नयन, राजू, सौरव यादव ने कहा कि यह धरना अनिश्चितकालीन है। जब तक शिक्षक […]

Noimg

जेपी कॉलेज एनएसएस इकाई करायेगा मैराथन दौड़ ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जेपी कॉलेज नारायणपुर की एनएसएस इकाई द्वारा आठ अगस्त को रेड रिबन क्लब के तहत पांच किलोमीटर का मैराथन दौड़ होना है. एनएसएस के पीओ रितिका गौतम ने बताया कि उक्त दौड़ का रूट एनएच-31 के भवानीपुर चौक से भवानीपुर गांव होते हुए पुन: भवानीपुर चौक आने का है. जिसके लिए 24 मिनट का समय निर्धारित है. प्रतिभागी ससमय सुबह छह बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे. इच्छुक प्रतिभागी गूगल फार्म / महाविद्यालय में आकर पंजीयन करा सकते हैं. प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने कहा कि उस दिन रिल्स मेकिंग व नुक्कड़ नाटक का आयोजन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. DESK 04

Noimg

जेपी कॉलेज में परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर केंद्र का विस्तार ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर में रविवार को आयोजित होने वाली बीएलएस सर्राफ काॅलेज नवगछिया का सत्र 2020 – 23 के बीए पार्ट टू की द्वितीय पाली में आयोजित आरबी हिंदी की परीक्षा जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर है .लेकिन परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर केंद्र का विस्तार किया गया है.जिसमें. रौल नंबर 19000011 से 19002337 एवं 20000001 से 20010357 रौल वाले परीक्षार्थी हाई स्कूल नारायणपुर में परीक्षा देगें. रौल नंबर 20010358 से 20015493 के परीक्षार्थी सेंट केरेंस नारायणपुर में परीक्षा देंगें .शेष परीक्षार्थी की परीक्षा जेपी कॉलेज में होगी. उक्त जानकारी देते हुए महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक प्रो शैलेंद्र कुमार ने कहा कि परीक्षार्थियों की संख्या को लेकर अतिरिक्त केंद्र बनाये गयें है . DESK 04