Tag Archives: ka chunav huaa

जिला विधिक सेवा प्राधिकार का चुनाव हुआ शांतिपूर्ण संपन्न, 21 पदों के लिए 75 उम्मीदवार हैं मैदान में // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरराजनीतिDESK 04 B0

निभाष मोदी,भागलपुर। भागलपुर, जिला विधिक सेवा प्राधिकार डीबीए का चुनाव 2 साल बाद शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। इस चुनाव में 21 पदों के लिए वोटिंग हुई। वोटिंग सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक की गई ।इसके लिए 8 सामान्य बूथ बनाए गए थे, जबकि एक बूथ वैसे वोटरों के लिए बनाया गया था जिसके नाम में कुछ गड़बड़ी थी या जिसके नाम सूची के लिए देर से उपलब्ध हुए थे ।निर्वाचन का काम डीवीए हॉल में संपन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि मतगणना में 21 पदों के लिए 75 उम्मीदवार मैदान में खड़े थे और 2621 मतदाता थे। यह चुनाव काफी शांतिपूर्ण संपन्न हुआ और इसका परिणाम 1 मई से शुरू होगी जो 2 से […]