Tag Archives: ka

हजरत हबीब शाह रहमतुल्ला अलेह का सालाना उर्स पाक बड़ी धूमधाम से मनाया गया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

रिपोर्ट:-निभाष मोदी, भागलपुरl भागलपुर जिला के हबीबपुर क्षेत्र में हज़रत हबीबशाह रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स के पाक “जश्न – ऐ – मेराज उन नबी कांफ्रेंस” का आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया गया है| वहीं इस कार्यक्रम में खूशूशी खिताबत के लिए भागलपुर से जनाब सैय्यद मो. शाहनवाज आलम शहबाजी, कानपुर से शायर – ए – इस्लाम जनाब मो. जैनूल आबेदिन साहब, और कलकत्ता से शायर- ए- इस्लाम मो۰ दानिश रजा, नकिबे जलसा जनाब मो۰ शफी रजा भागलपुरी उपस्थित हुए | वहीं जैनुल आबेदिन ने अपने नातिया कलाम से महफिल मैं बैठे सभी लोगों का दिल जीत लिया इस कार्यक्रम में जिला के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों ने काफी संख्या में उपस्थित हुए वही इस कार्यक्रम को सफल बनाने […]

एक दिवसीय सत्संग का सत्संगप्रेमी ने लिया आनंद||GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनारंगरा चौकDESK 04 B0

नवगछिया:-  रंगरा प्रखंड के सहौरा में रविवार को  एक दिवसीय सत्संग का आयोजन सहौरा निवासी बिलास यादव के यहां हुआ जिसमें पंजाब प्रांत से आए संतमत के प्रवचनकार्ता  पुज्य पुर्ण चैतन्य जी महाराज, जगरनाथ बाबा, विनय सागर जी सहित प्रचार मंत्री लड्डू बाबा द्वारा भजन कीर्तन प्रवचन हुआ इस अवसर पर पुज्य चैतन्य बाबा ने कहा कि   सत्संग ही जीवन है सत्संग ही ईश्वर का निजी अंग है वहीं श्री सदगुरू साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि सत्संग के बिना मनुष्य का जीवन निराधार है इस अवसर पर सत्संगप्रेमी गण मौजूद रहे|| DESK 04 B

जान मारने की धमकी देने का आरोप || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरDESK 04 B0

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत बोड़वा टोला निवासी दयानंद सिंह ने शुक्रवार को गांव के हीं एक लोगों को नामजद व चार अज्ञात पर जान मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में दयानंद सिंह ने कहा है कि- गांव के श्रवन साह के बेटे मनीष कुमार व चार अज्ञात लोग शराब पीकर मेरे घर आए और बंदूक से मारने लगा. आस-पास के लोगों ने बचाया और सभी अपराधियों की बंदूक बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- आवेदन मिलने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. अपराधियों से जो बंदूक बरामद करने की बात दयानंद सिंह बता रहे हैं वह हथियार ना […]

मनाया तिलकामांझी मुर्मू का जन्मदिवस || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भारत के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी महान विद्रोही तिलकामांझी मुर्मू का जन्म सन 11 फरवरी 1750 को बिहार के भागलपुर जिला के सुल्तानगंज प्रखंड के तिलकपुर गांव में संथाल परिवार में हुआ था, बाबा तिलकामांझी मुर्मू ने ब्रिटिश सरकार को दांतो तले नाखून चबाने पर मजबूर कर दिया था, आज तिलकामांझी चौंक पर उनके जन्मदिवस पर तिलकामांझी आदिवासी सुसार बैसी भागलपुर संस्थान के द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में संस्थान के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया साथ ही लोगों ने अपने संबोधन में उनके वीरता पर प्रकाश डाला। कई संथाल परिवार ने अपने तीर- कमान का भी पूजा किया साथ ही संथाल युवा- युवती ने नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं राष्ट्रीय शिल्पकार […]

पीपेड मीटर का रिचार्ज हुआ समाप्त होते ही पंप की विद्युत आपूर्ति बंद, नल जल का पेयजल सेवा बंद || GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

पीपेड मीटर का रिचार्ज समाप्त होते ही पंप की विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से लोगों को पेयजल नहीं मिल रहा हैं। ज्ञातव्य हो कि इस्माइलपुर प्रखंड के लक्ष्मीपुर, नारायणपुर, पूर्वी भिट्ठा, पश्चिमी भिट्ठा पंचायत में जल नल योजना के द्वारा लगाए गए पंप में बिद्युत विभाग के द्वारा प्रीपेड मीटर लगाया गया हैं। प्रीपेड मीटर का रीचार्ज समाप्त हो गया हैं। जिससे की बिजली आपूर्ति नहीं होने से पंप बंद हैं। इससे लोगों को जल नल योजना के तहत पानी नहीं मिल रहा हैं। इस संबंध में बीडीओ अनिल कुमार ने बताया कि इस्माइलपुर प्रखंड के 25 वार्ड में जल नल योजना के तहत कार्य हुआ हैं। पंप पर प्रीपेड मीटर लगा दिया गया हैं। पीपेड मीटर का रिचार्ज […]

गोपालपुर : कई गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूटा 25 किलोमीटर घूम कर आना होगा पर प्रखंड कार्यालय ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाDESK 040

नवगछियागोपालपुर प्रखंड का कई गांव से बाढ़ के पानी आ जाने के कारण संपर्क भंग हो गया है सुकटिया बाजार सहित पुर सड़क पर 3 से 4 फीट पानी हो जाने से सभी तरह की यातायात व्यवस्था बाधित हो गया है अंचलाधिकारी ने बताया कि चिन्हित जगह पर रिपोर्ट के बाद नाव की व्यवस्था की. जा रही है समुदाय किचन की भी तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि डुमरिया सड़क पर भी पानी आ जाने से लोगों में समस्या उत्पन्न हो गया है कोई मुस्लिम टोला गोपालपुर जाने वाली मार्ग पर भी पानी तीन से चार फिर चलने के कारण यातायात बाधित है इसलिए प्रखंड मुख्यालय रंगरा चौक से मकनपुर चौक होते हुए गोपालपुर होने में 25 किलोमीटर […]

नवगछिया : मक्का लदे ट्रक का पुलिस को मिला सुराग, लेकिन पुलिस के सक्रिय होने से पहले ही आरोपियों ने फिर ट्रक को किया गायब ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया – चार दिन पहले नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 से गायब हुआ मक्का लदे ट्रक का सुराग पटना में मिला था. लेकिन आरोपियों ने पुलिस के सक्रिय होने से पहले ही ट्रक को फिर से गायब कर दिया. मामले में ट्रक समेत मक्का की बरामदगी के लिये नवगछिया पुलिस की एक टीम को पटना के लिये रवाना किया गया है. नवगछिया के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि मामले में ट्रक चालक और मालिक की मिली भगत से मक्का गायब कर दिए जाने का मामला सामने आ रहा है. वास्तविक जानकारी और कांड का उद्भेदन करने के लिए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. DESK 04