Tag Archives: Kabala jamin

कबाला जमीन पर आधा दर्जन दबंगों नें वर्षों से किया है कब्जा | | GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

पीड़ित किसान ने अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष से लगाया न्याय की गुहार नवगछिया। झंडापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नन्हकार जयरामपुर निवासी किसान सागर शर्मा पिता स्व छोटेलाल शर्मा ने खगरिया जिलांतर्गत बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर मौजा स्थित कबाला जोत जमीन पर अपराधियों व दबंगों के कब्जे से मुक्त कराने को लेकर बेलदौड़ अंचलाधिकारी एवं थाना में आवेदन देकर ऊचित न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित किसान ने आवेदन में लिखा है कि सकरोहर मौजा स्थित खाता 00, खसरा 1626, रकवा 0 एकड़ 77 डिसमिल एवं खाता 537, खसरा 1626, रकवा 17 कट्ठा 14 धुर मेरे कबाला जमीन पर बेलदौड़ थाना क्षेत्र के सकरोहर निवासी अभियूक्त शंभु शर्मा, चुहालाल शर्मा, सीताराम शर्मा, मिथलेश शर्मा, विलास शर्मा, कैलाश शर्मा, गुजो शर्मा और लेधो […]