Tag Archives: Kadava pulish

ढोलबज्जा : कदवा पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों में पांच अभियुक्तों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: शनिवार की रात कदवा पुलिस ने दो अलग-अलग कांडों के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि- थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापनगर कदवा निवासी देवो राय के चार बेटे कुलदीप राय, तुलो राय, शंकर राय व विद्यानंद राय को थाने में दर्ज कांड संख्या- 38/10 के तहत गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. चारों लंबे समय से फरार चल रहे थे. वहीं कदवा पुलिस ने कांड संख्या- 63/20 के तहत मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान मुसहरी गांव निवासी खंतर ऋषिदेव के बेटे लालू ऋषिदेव को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रखा है. गिरफ्तार युवक को सोमवार के दिन न्यायिक हिरासत में भेज दी जाएगी. DESK […]