January 11, 2021
कदवा व ढोलबज्जा में, 251 छात्र-छात्राओं ने दी 12वीं की प्रायोगिक परीक्षा. || GS NEWS
नवगछियाDESK 04प्रतिनिधि ढोलबज्जा: इंटर स्तरीय आदर्श उच्च विद्यालय कदवा में, सोमवार को आयोजित 12वीं के भौतिकी प्रायोगिक परीक्षा के पहले दिन 94 छात्र व 31 छात्राएं शामिल हुए. वहीं मंगलवार को जीव विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षा लिया जायेगा. उधर ढोलबज्जा हाईस्कूल में भी 126 छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा में शामिल हुए. जहां ढोलबज्जा में मंगलवार को रसायन शास्त्र की परीक्षा होगी. विद्यालय प्रभारी पंकज कुमार व गोपाल प्रसाद सिंह ने बताया कि- कोरोना काल को देखते हुए परीक्षा संचालन से पहले स्कूल को सैनिटाइजर किया गया. उसके बाद सभी परीक्षार्थियों को सोशल डिस्टेंस के साथ मास्क लगा कर बैठाया गया था. DESK 04