March 29, 2025
कदवा थानांतर्गत मद्य निषेध कांड के आरोपी गिरफ्तार ||GS NEWS
UncategorizedDESK2025शराब मामले के प्राथमिकी अभियूक्त गिरफ्तार नवगछिया । 23 मार्च 2025 को कदवा थाना टीम द्वारा ग्राम गोलाटोला कदवा स्थित सुधीर शर्मा के घर से कुल 05 लीटर देशी शराब बरामद किया गया था। इस संबंध में कदवा थाना कांड संख्या 34/25 धारा- 30ए बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कांड दर्ज किया गया। मानवीय एवं तकनीकी आसूचना संकलन के आधार पर गुरुवार को कांड के प्राथमिकी अभियुक्त पूर्णिया जिला के मोहनपुर थाना क्षेत्र के नगडहरी वर्तमान गोलाटोला कदवा निवासी सुधीर शर्मा पिता स्व झारू शर्मा को गिरफ्तार किया गया। DESK2025