Tag Archives: kadwa

Noimg

Naugachia Shanti Bajaj में बम्पर ऑफर : डिस्काउंट के साथ मिल रहा कई उपहार, इलेक्ट्रीक स्कूटी उपबल्ध सीएनजी बाइक की बुकिंग शुरू .. कीजिये  हेलो हेलो 9568045654 पर || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के बस स्टैंड एनएच 31 के किनारे स्थित शांति बजाज शोरूम में त्यौहारी सीजन के दौरान महालोन मेला आयोजित किया जा रहा है। इस खास ऑफर के तहत, ग्राहकों को केवल अपने आधार कार्ड के साथ शोरूम आने का आमंत्रण दिया गया है, जहां वे नई और चमचमाती बाइक लेकर जा सकते हैं। शोरूम के प्रबंधक अंकित कुमार ने बताया कि इस ऑफर में विभिन्न बजाज बाइकों पर विशेष छूट और अतिरिक्त लाभ शामिल हैं। ग्राहकों को बाइक के साथ मुफ्त एसेसरीज भी मिल रही हैं। यह आकर्षक ऑफर दुर्गा पूजा से लेकर महापर्व छठ तक जारी रहेगा, जिसमें बजाज के सभी मॉडल्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा, शोरूम में बजाज की इलेक्ट्रिक स्कूटी ‘चेतक’ भी उपलब्ध है, जिसमें 20,000 […]

कदवा थानाध्यक्ष निलंबित, प्रशिक्षु डीएसपी इफ्तेखार अंसारी ने संभाला कार्यभार ||GS NEWS

Hospital BhagalpurDESK 04 B0

नवगछिया के पुलिस अधीक्षक पूरण कुमार झा ने कदवा थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर किया. बताया गया कि कदवा थानाध्यक्ष दो दिन की छुट्टी में घर गए थे, किंतु वह तीन दिन घर पर रह गए थे. इस दौरान थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें ला इन आर्डर की भी समस्या उत्पन्न हो गई थी. विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशिष मंडल ने कदवा थाना में धरना दिया था, क्योंकि वेगनार और ट्रक के बीच टक्कर के मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बजाए दोनों गाड़ियों के मालिक के बीच समझौता करवा दिया गया था. इस मामले में एक वाहन मालिक ने भागलपुर डीआईजी से शिकायत की थी, जिसके बाद डीआईजी ने नवगछिया एसपी से जानकारी की […]

Noimg

कदवा दियारा में गरूड़ और उसके बच्चे को छोड़ा गया ||GS NEWS

paryavaranनवगछियाAMBA0

नवगछिया: विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कदवा दियारा के कोसी नदी किनारे मारधार क्षेत्र में एक गरूड़ और उसके बच्चे को छोड़ा गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डीएफओ श्वेता कुमारी, आरसीसीएफ, पक्षी चिकित्सक संजीत कुमार, पक्षी विशेषज्ञ अरविंद मिश्र, और गरूड़ मित्र उपस्थित थे। डीएफओ श्वेता कुमारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कदवा दियारा गरूड़ प्रजनन केंद्र के रूप में विख्यात है। कोसी नदी के किनारे गरूड़ों के लिए मछलियों और अन्य खाद्य पदार्थों की प्रचुरता के कारण यह क्षेत्र उनके लिए आदर्श है। बीमार गरूड़ और उसके बच्चे को ठीक करने के बाद उन्हें यहां छोड़ दिया गया है। गरूड़ प्रजनन केंद्र की विशेषताएं पूरे विश्व में केवल 1300 गरूड़ ही पाए जाते हैं, जिनमें से 60 […]

Noimg

आग लगने से 11 घर जल कर राख,कदवा के परसपुर में हुई आगलगी की घटना || GS NEWS

नवगछियाभीषण आगजनीManjusha Mishra0

नवगछिया : बिजली की शाॅर्ट सर्किट से परसपुर कदवा में आग लगने से 11 घर जल कर राख हो गये. मुरारी कुमार उर्फ कन्हैया मंडल, बाबूलाल मंडल, मिथिलेश मंडल, विजय मंडल, पवन मंडल, गोनी मंडल, पिंटू मंडल, अवधेश राय, कामता प्रसाद राय आदि का घर जल गया है. गांव के लोगों ने बताया कि बिजली की शाॅर्ट सर्किट से घर में आग लग गयी. आग में 10 बकरी व उसके बच्चे जल गये. कन्हैया कुमार ने बताया कि 90 हजार रुपये नकद व घर में रखे मक्का, गेहूं, चावल व कपड़ा पूरी तरह से जल कर राख हो गया. बाबूलाल मंडल बताते हैं कि दो पंप सेट, चारा मशीन, 20 हजार नकद, गेहूं चावल, मक्का व घर का सारा सामान […]

Noimg

बीच धार में डूबी डेगी नाव, वृद्ध महिला की डूबने से हुई मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरManjusha Mishra0

तीन चार साईकल के अलावे एक दर्जन से अधिक लोग बैठे थे नाव पर अनुमंडलीय अस्पताल में हुआ वृद्ध महिला के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया पुलिस जिला के खरीक प्रखंड अंतर्गत खैरपुर घाट के समीप गुरुवार की सुबह तकरीबन 6:00 बजे दियारा जा रही दर्जनों लोगों से भरी डेगी नाव अनियंत्रित होकर बीच धार में पलट गई ।घाट पर उपस्थित लोगों ने बताया की नौका पर अत्यधिक लोग सवार हो गए थे । उसी नाव पर वृद्ध महिला भी सवार थी । बीच धार में डूबने पर अन्य सभी लोग तैर कर निकल गए लेकिन वृद्ध महिला के ऊपर साइकिल गिर गया जिससे वह डूब गई । वहीं कुछ देर बाद उनका शव स्थानीय लोगों व गोताखोर ने धार से […]

Noimg

कदवा आश्रम टोला में पेड़ से गिरकर गरूड़ की मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 04 B0

आश्रम टोला में पेड़ के नीचे नहीं लगाया है जाल नवगछिया – विलुप्तप्राय पक्षी माने जाने वाले भगवान विष्णु के वाहक गरुड़ की प्रजजन स्थली के रूप में विश्व प्रसिद्ध कदवा दियारा में इन दिनों लगातार गरूड़ के अस्तित्व पर संकट मंडरा रहा है. दुनिया भर में विलुप्तप्राय पक्षी गरूड़ के प्रजनन स्थल के रूप में जहां कदवा दियारा का तीसरा स्थान है. खैरपुर कदवा पंचायत के आश्रम टोला में अरुण यादव के बासा पर एक पेड़ से गिरकर गरुड़ की मौत हो गयी. पेड़ के नीचे जाल नहीं लगाया गया था. इसलिए पेड़ से गिरने से एक गरुड़ की मौत हो गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि हमलोगों ने कई बार वन विभाग के कर्मियों को इसकी जानकारी दी […]

Noimg

नवगछिया के कोसी पार कदवा में हुआ City 99 का Grand Opening, अब दियारा वासी करेंगें काफ़ी सस्ते में खरीददारी

उपलब्धिनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के कोसी पार कदवा के मिलन चौक पर City 99 मिनी मॉल का भव्य उद्घाटन किया गया । City 99 एक ऐसा मिनी मॉल है जहां घरेलू समान, आकर्षक गिफ्ट , खिलौने व अन्य दैनिक उपयोगी समान काफी सस्ते मूल्य पर उपलब्ध है । शुक्रवार को City 99 मॉल का उद्घाटन नवगछिया प्रखंड की जिला परिषद नंदिनी सरकार और प्रेम कुमार के द्वारा की गई . वहीं उद्घाटन के बाद जिला परिषद सदस्य नंदनी सरकार ने कहा कि दियारा वासियों के लिए यह एक सौगात है कि अब उनके दियारा क्षेत्र में 99 रुपए में भी सामान मिलने वाला दुकान का उद्घाटन हो गया। ज्यादातर लोग घरेलू व उपहार वाले सामान खरीदने के लिए नवगछिया या भागलपुर जाते थे […]

Noimg

मनरेगा पदाधिकारियों की उदासीनता : ढोलबज्जा के 15 वन पोषक को 9 महीने से नहीं मिल रही मजदूरी || GS NEWS

UncategorizedBarun Kumar Babul0

मनरेगा पदाधिकारियों के उदासीनता रवैए के कारण ढोलबज्जा के करीब 15 वन पोषक मजदूरों को नौ महीने से पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है. जिससे वन पोषक काफी परेशान है. भगवानपुर, धोबिनियां बासा व रामपुर गांव के वन पोषक चंदा सिन्हा, बबीता देवी, बीरबल यादव, विज्ञान भूषण, अनिमेष कुमार, नरेश कुमार, सुनैना देवी व पिंकी देवी के साथ वार्ड सदस्यों ने बताया कि- वहां के करीब 15 लोगों ने मनरेगा योजना के तहत दो-दो सौ पौधे अपनी जमीन पर लगाया है. जिसमें 12 वन पोषक के जमीन पर शत प्रतिशत एवं 3 वन पोषक के करीब 50 फीसदी पौधे जीवित रहने के बाद भी बीते जून 2022 से मार्च 2023 तक पंचायत रोजगार सेवक के द्वारा योजना में […]

Noimg

कदवा ओपी प्रभारी ने किया पदभार ग्रहण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया पुलिस जिला के कदवा ओपी के नवपदस्थापित थाना प्रभारी नरेश कुमार को पदभार ग्रहण कर लिया है. इस अवसर पर समाजसेवी नवीन कुमार निश्चल, भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कन्हैया, प्रदेश सचिव नीतीश निराला, समाजसेवी प्रिंस प्रभात, त्रिदेव कुमार , वार्ड सदस्य शिवजी कुमार, रॉबिन कुमार, सुमन कुमार सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. अपराध नियंत्रण, सुदृढ विधि व्यवस्था पहला उद्देश्यमौके पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, सुदृढ विधि व्यवस्था के साथ असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. DESK 04