August 16, 2021
कदवा व ढोलबज्जा के दर्जनों गांवों में बाढ़ के पानी घुसने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त ||GS NEWS
ढोलबज्जानवगछियाDESK 04ढोलबज्जा: कोसी नदी में लगातार हो रहे बाढ़ की पानी के कारण कदवा व ढोलबज्जा इलाकों में भयावह स्थिति हो गई है. वहां के दर्जनों गांवों के घरों में बाढ़ की पानी आ जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गई. लोग ऊंचे स्थानों पर शरण लेने के लिए अपने जान, माल मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं. जहां पशुओं के चारा का भी भारी किल्लत होने लगी है. सोमवार को नवगछिया सीआई अंबिका पासवान ने भी कदवा व ढोलबज्जा पहुंच कर वहां के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया. कदवा दियारा पंचायत के प्रतापनगर, बोड़वा टोला, कंचनपुर, बोड़वा मुसहरी, बगड़ी टोला, कार्तिक नगर, भरोसा सिंह टोला, पकरा टोला, नवीन नगर पुनामा, झपरू दास टोला, खैरपुर कदवा पंचायत […]