Tag Archives: Kadwa and dholbazza me

कदवा व ढोलबज्जा में, बिजली गुल रहने से नल-जल योजना बंद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: मधेपुरा के चौसा विद्युत सव स्टेशन से सप्लाई होने वाली भटगामा फीडर की बिजली मंगलवार को दिन भर गुल रही. विद्युत आपूर्ति ठप रहे के कारण ढोलबज्जा व कदवा के लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया. दिनभर नल-जल योजनाओं की मोटर बंद रही. वहीं देर रात तक बिजली सप्लाई नहीं होने से लोगों के अन्य कामकाज में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. समाजसेवी सोनू जायसवाल के साथ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि- चौसा के भटगामा फीडर की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह लचर है. लोगों को महीना में दस दिन भी सही ढंग से बिजली नहीं मिल पाते हैं. नवगछिया जेईई राहुल कुमार ने बताया कि- चौसा में हीं 33 हजार की तार में फॉल्ट है. जेईई व […]

कदवा व ढोलबज्जा में, लगातार हो रहे बाढ़ के पानी से जन-जन अस्त-व्यस्त.
बाढ़ पीड़ितों को नहीं मिल पा रहे कोई मदद ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे बढ़ोतरी से कदवा व ढोलबज्जा के सभी गांवों में बाढ़ की पानी फैल गई है. वहीं दर्जनों गांवों में लोगों के घरों में पानी घुस जाने से जन-जीवन अस्त-व्यस्त बनी हुई है. लोग घर खाली कर सुरक्षित ऊंचे जगहों पर शरण ले रहे हैं. कदवा के बाढ़ पीड़ित फोरलेन सड़क पर माल मवेशियों को लेकर रह रहे हैं तो, उधर ढोलबज्जा के लोग भी ऊंचे जगह सड़कों पर हीं अपना आशियाना बना रह रहे हैं. लोगों को खाने-पीने व शौच के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं किसानों के पशुओं के चारा का भी काफी किल्लत हो गई है. लेकिन, वहां अभी तक किसी पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के […]