Tag Archives: Kadwa chauk ke

Noimg

कदवा चौक के पास ऑटो पलटने से मां-बेटा समेत तीन लोग घायल ||GS NEWS

UncategorizedDESK20250

नवगछिया। कदवा थाना चौक के पास बाबा बिसुराउत सेतु पहुंच पथ पर सोमवार को एक ऑटो दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे मां-बेटा समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों में पूर्णिया जिला के रुपौली थाना क्षेत्र के बांका निवासी ताजुद्दीन आलम के पुत्र आकिब, आसिफ आलम और पत्नी सरियम खातून शामिल हैं। तीनों ईद की खरीदारी के लिए नवगछिया बाजार जा रहे थे, तभी कदवा चौक के पास ऑटो पलट गई, जिससे वे घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया। आकिब की हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। DESK2025