January 11, 2023
कदवा के दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग, करीब एक लाख की समान जलकर हुई राख ||GS NEWS
ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया कदवा ओपी थाना क्षेत्र के कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कासीमपुर में, आज देर रात करीब 12:00 बजे शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग सच्चिदानंद सिंह के पुत्र ऋषि कुमार के दुकान में लगी है। बताया जा रहा है कि- आग लगने से दुकानदार को लाखों की संपत्ति का नुक़सान हुआ है। जहां दुकान में रखे 40 बोरी मुड़ी, चूड़ा, चावल, डिटेरजेंट पाउडर, कुड़कुड़े, आटा, चीनी, चाना, मटर, मसूर के दाल, सरसों तेल, फॉर्चून, गुड़ जलकर राख हो गए हैं। वहीं दुकान में लगे शीशे व रूप श्रृंगार की मनिहारी समान का भी भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। घटना की जानकारी नवगछिया सीओ व कर्मचारी को दे दी गई है। वहीं मुआवजे को […]