Tag Archives: kadwa ke

Noimg

कोसी पार कदवा से 5 बोतल विदेशी शराब, 1 मासकेट व 2 देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

कदवा के पकरा टोला से पांच बोतल विदेशी शराब, एक मासकेट व देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार युवक पकरा टोला निवासी पंकज कुमार सिंह बतया जा रहा है. जानकारी मिली है कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी जिसमें पुलिस को देखते ही युवक भागने लगा लेकिन पुलिस ने मौके से ही युवक को धर दबोचा और तलाशी के दौरान उक्त सामानों की बरामदगी की. कदवा ओपी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है DESK 04

नवगछिया के कदवा छठ घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव के एकलौते पुत्र थे मृतक सुमित नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत कंचनपुर के छठ घाट पर रविवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देने के एक किशोर की मौत डूबने से हो गई। बताया जा रहा है कि- मृतक कंचनपुर कदवा (बरौड़) निवासी ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव के 13 वर्षीय एकलौते पुत्र सुमित कुमार है। ग्रामीणों ने बताया कि- छठ पूजा को लेकर संध्या अर्घ के समय सपरिवार कंचनपुर के घाट गए हुए थे। जहां पूजा को लेकर घाट पर बेरिकेडिंग भी लगाया गया है। बावजूद सुमित कुमार नहाने के दौरान अथाह पानी में चला गया होगा। घटना की जानकारी उस वक्त मिली जब सपरिवार डालिया लेकर घर पहुंच गए और सुमित […]

नवगछिया : कदवा भरोसा सिंह टोला में शार्ट सर्किट से लगी आग, कोचिंग के दो कमरे जले || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत भरोसा सिंह टोला के मैथ एंड साइंस क्लासेज कोचिंग सेंटर में आज बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग प्रवीण कुमार साह की कोचिंग में लगी। जहां स्कूल के फूस वाली एक क्लासरूम पूरी तरह व दुसरा रूम आधा जला है। क्लास रूम समेत पठन-पाठन के करीब 40-50 हजार की संपत्ति जलने की बात कही जा रही है। जहां आग लगने की शौर सुन दौड़ कर आए ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिली। वहीं घटना की सूचना नवगछिया सीओ को दे दी गई है। पीड़ित कोचिंग संचालक देर शाम लिखित आवेदन […]

Noimg

कदवा के नन्हकू राम हत्याकांड के आरोपितों ने किया आत्मसमर्पण||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के गोला टोला कदवा निवासी चन्द्रदेव राम उर्फ चानो राम के बेटे नंदकिशोर राम उर्फ नन्हकू हत्याकांड के तीन हत्यारोपितों में से एक अभियुक्त पचगछिया टोला निवासी नंदलाल सिंह के बेटे अजित कुमार सिंह ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय नवगछिया में अपना आत्मसमर्पण कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी देते हुए कदवा ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- बीते 26 दिसंबर को अपराधियों ने बेरहमी से नन्हकू राम की हत्या, धारदार हथियार से पीट-पीटकर कर, शव को पकरा टोला व कासीमपुर कदवा के बहियार में फेंक दिया था. जहां दोनों हाथ पीठ पीछे बांधे जलकुंभी से ढके नन्हकू की लाश मिली थी. घटना के बाद मृतक के भाई मुकेश राम ने कदवा […]

कदवा के दो स्कूलों में शिक्षा समिति का पुनर्गठन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: बुधवार को मवि खैरपुर कदवा में, मुखिया पंकज कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन कर शिक्षा समितियों का पुनर्गठन किया गया. जिसमें परासपुर कदवा निवासी शिवजी कुमार शर्मा की पत्नी मंजू देवी को विद्यालय की सचिव चयनित किया गया है. सभा में स्थानीय वार्ड सदस्य सह अध्यक्ष एवं पोषक क्षेत्र के स्कूली बच्चों के माता व अभिभावक के साथ सभी शिक्षक उपस्थित थे. उधर कदवा दियारा पंचायत के मवि भरोसा सिंह टोला में भी आम सभा आयोजित कर शिक्षा समिति का गठन किया गया है. जिसमें रणधीर कुमार साह को सचिव के रूप में चयन किया गया है. सभा में वार्ड प्रवीण कुमार रवि के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. DESK 04

कदवा में, अब गठित धावा दल करा रहे वैक्सीनेशन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ वरूण कुमार व एपीएचसी ढोलबज्जा के महिला एमबीबीएस डॉ कुंदन रानी के कुशल नेतृत्व में एक धावा दल गठित कर कदवा के तीनों पंचायतों में वैक्सीनेशन कार्य कराया जा रहा है. जहां धावा बोल दल ने कदवा दियारा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न गांवों में बड़े पैमाने पर सेकंड डोज से वंचित लाभार्थियों और बाहर से आए हुए फर्स्ट डोज लेने से वाले के पास धावा बोल वहां के लाभार्थियों को टीका लगाया. खेत खलिहान और सफर कर रहे सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों को धावा दल के रूप में कार्य कर रहे वैक्सीनेशन टीम ने समझा-बुझाकर वैक्सीन दिलवाए.धावा बोल टीम में शामिल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन रानी ने पकरा बासा, […]

कदवा के बेलसंडी में शार्ट सर्किट से लगी आग, एक लाख की सम्पत्ति जले ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की रात खैरपुर कदवा पंचायत के महादलित टोला बेलसंडी निवासी वज़ीर अली के घर शार्ट सर्किट से आग लग गई. घटना के वक्त वजीर गांव के बगल गोला टोला के काली मेला घुमने गए थे. घर में उसके छोटे बच्चे थे. बच्चों द्वारा आग लगने की शोर मचाने के बाद गांव के कुछ लोग दौर कर आग बुझाने आए. लेकिन, टाट-फूस की घर होने से आग की लपटे काफी तेज हो चूकी थी. किसी की हिम्मत नहीं हो पा रही थी कि आग पर काबू पा सके. ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत करने के बावजूद भी वजीर अली के घर के दोनों कमरे पुरी तरह जल गई. वजीर अली ने बताया कि- घर के खाद्य सामग्रियों, चार जोड़े नए […]

कदवा के काली मंदिर में 252 वर्षों से हो रही पूजा ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के गोला टोला कदवा के काली मंदिर की स्थापना करीब 252 वर्ष पहले नवगछिया के पकरा निवासी रघु प्रसाद ने अपनी जमीन पर किया था. मंदिर के पुजारी अमीर राम बताते हैं कि- कार्तिक मास की अमावस्या को माता की कलश व प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया जाता है. मंदिर में पंडित विधान चौधरी माता की पूजा कराते हैं. जहां होने वाली संध्या आरती में इलाके के बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल होते हैं. पूजा समिति के अध्यक्ष मणिकांत सिंह व सचिव गुरुदेव सिंह ने बताया कि- यहां पर पहले बलि प्रथा थी, जो करीब 72 साल पहले समाप्त कर दी गई है. वहीं दो दिवसीय पूजा समारोह के अवसर पर हो […]