Tag Archives: kadwa ke

कदवा के ठाकुरजी कचहरी टोला में हो रहे भीषण कटाव ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

नदी किनारे बांधे छः मछुआरों की नाव व तीन लाख की जाल कोसी नदी में लापता. गांव के आस्तित्व पर भी खतरा, दहशत में जी रहे ग्रामीणों. ढोलबज्जा: लगातार तीन दिनों तक हुई भारी बारिश के कारण कदवा के कोसी नदी ने बाढ़ जैसी भयावह स्थिति कर दी है. कोसी नदी की जलस्तर में एकाएक वृद्धि हो जाने से इन दिनों नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ठाकुरजी कचहरी टोला में कटाव काफी तेजी से हो रही है. ग्रामीणों उमेश सिंह, दिलीप सिंह, जितेंद्र कुमार ठाकुर, पप्पू सिंह, बुधन निषाद, नुनूलाल मलिक निषाद व दयानंद सिंह के साथ अन्य ने बताया कि- बीते बुधवार की रात कटाव के कारण मिट्टी की धसान गिरने से नदी किनारे बांधे मछुआ संघ के छब्बू […]

कदवा के बाढ़ प्रभावित गांवों में ब्लीचिंग छिड़काव की मांग ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा व ढोलबज्जा पंचायत के बाढ़ प्रभावित गांवो में पानी घटने के बाद सरांध की बदबू से लोग परेशान होने लगे हैं. वहीं लोग सर्दी-खांसी व चर्मरोग से पीड़ित होने लगे हैं. वहीं कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत प्रतापनगर, बोड़वा, मुसहरी, बगड़ी टोला, भरोसा सिंह टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, पकरा टोला, खैरपुर कदवा पंचायत के. बेलसंडी, गोला टोला, पचगछिया, आश्रय टोला, लक्ष्मीनियां, खैरपुर, मालेग्राम व ढोलबज्जा के लूरी दास टोला, ढोलबज्जा बस्ती, महादलित मुहल्ले, धोबिनियां बासा मिल्की व भगवानपुर समेत अन्य गांवों में बाढ़ की पानी फंस जाने से दुर्गंध देने लगे हैं. ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी से ब्लीचिंग चूना व गैमेक्सीन के छिड़काव कराने की मांग कर रहे हैं. नवगछिया चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण कुमार ने […]

कदवा के फोरलेन सड़क दुर्घटना में, दो अलग-अलग जगह दो की मौत, एक गंभीर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: बुधवार को बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर दो अलग-अलग जगहों सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल हैं. बुधवार की दोपहर नवगछिया की ओर से एक ट्रैक्टर व बाइक तेज रफ्तार में भटगामा जिरोमाइल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान भटगामा के नाथ बाबा मंदिर के समीप ट्रैक्टर को ओवरटेक कर एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति ट्रैक्टर में टकरा कर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद चौसा पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां चौसा थाना क्षेत्र के लौवालगान पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 08 निवासी आनंदी मण्डल […]

ढोलबज्जा : कदवा के फोरलेन सड़क के नीचे से कटी मिट्टी का शुरू हुआ मरम्मती कार्य ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: बारिश की वजह से बाबा बिशु राउत सेतु के संपर्क पथ गोला टोला व मिलन चौक के बीच सड़क के नीचे से मिट्टी कट जाने के बाद मंगलवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दी गई है. मिट्टी कट जाने से 15 फीट तक सड़क खोखली हो गई थी. सोमवार को खोखले हुए सड़क की जगह बेरिकेडिंग कर वाहनों के आवागमन पर रोक लगा कर दुसरे लेन से चलाए जा रहे थे. सूचना मिलने के बाद गोपालपुर विधानसभा प्रभारी सह अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला ने इसकी सूचना पथ निर्माण मंत्री व नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष बिरेंद्र कुमार सिंह को दिया. जिलाध्यक्ष ने नवगछिया एसडीओ को लिखित आवेदन देते हुए जल्द कदवा के फोरलेन सड़क की मरम्मती […]

ढोलबज्जा : कदवा के कबीर मठ आश्रम टोला में, बैठक कर कमिटी का किया गया गठन ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

24 जुलाई को किया जायेगा सत्संग का आयोजन. ढोलबज्जा: मंगलवार को कबीर मठ आश्रम टोला में, इलाके के दर्जनों गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता अखंड स्वरुप साहब कर रहे थे. जहां उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से विचार-विमर्श करते हुए, कबीर मठ आश्रम टोला के संरक्षण, विकास व 24 जुलाई को होने वाले सत्संग आयोजन के लिए एक कमेटी बनाई है. जिसमें अध्यक्ष पद अखंड स्वरुप साहब, उपाध्यक्ष जयनारायण सिंह, सचिव अरुण यादव व कोषाध्यक्ष शुकदेव प्रसाद मंडल को बनाया गया है. वहीं कमिटी के अन्य सदस्यों के रूप में शुकदेव प्रसाद सिंह, श्रवण राय, सिराज साह, प्रमोद मंडल, उमेश यादव, शशिधर यादव, सुबोध मंडल, अच्छेलाल यादव, अनिल मंडल, चन्देश्वरी यादव, मनीष कुमार मौर्या, प्रवीण […]

ढोलबज्जा : कदवा के हिन्दी साहित्यकार कवि प्रभाकर सिंह को कैलाश झा किंकर स्मृति से किया गया सम्मानित ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: मवि कदवा के शिक्षक सह नवगछिया क्षेत्र में हिन्दी साहित्यकार के रूप में ख्याति प्राप्त कवि प्रभाकर सिंह को “कैलाश झा किंकर स्मृति” से सम्मानित किया गया है. प्रभाकर सिंह को यह सम्मान हिन्दी साहित्य में निरंतर उत्कृष्ट रचना को देखते हुए, हिन्दी भाषा साहित्य परिषद खगड़िया के बैनर तले मंगलवार को रेडक्रॉस भवन में, एक कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह के दौरान परिषद के अध्यक्ष अवधेश्वर प्रसाद सिंह व सचिव शिव कुमार सुमन के हाथों अंग वस्त्र, प्रशस्ति-पत्र व अन्य प्रतीक चिन्ह भेंट कर दिया गया है. वहीं कवि गोष्ठी के दौरान अन्य देशों से आए हुए कवियों ने प्रभाकर के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया. उधर नवगछिया युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल व समाजसेवी प्रिंस […]

ढोलबज्जा : कदवा के मशहूर हास्य कलाकार पटवारी सिंह का निधन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा के मशहूर हास्य कलाकार माने जाने वाला गोला टोला कदवा निवासी पटवारी सिंह(85) का शनिवार की रात करीब 2:30 बजे निधन हो गया. मौत की खबर सुनते हीं इलाके के लोग उनके अंतिम दर्शन के लिए अपने-आप को रोक नहीं पाए. इलाके में पटवारी सिंह के निधन की खबर सुन किसी बुढे़ बच्चे को यकीन हीं नहीं हो रहा था कि- इतना स्वस्थ्य आदमी जो कहीं भी जाता था तो सबों के दिलों को बाग कर देता था, वह अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. उनके मौत से पुरे इलाके में शोक की मातमी लहर छाई हुई थी. हर तरफ लोग उनके चर्चा कर मायूस हो जाते थे. मृतक पटवारी सिंह के पुत्र गुरुदेव सिंह व राजेश सिंह […]

नवगछिया : कदवा के बोड़वा में हुए महिला की गलारेत कर हत्या मामले चार हत्यारों को किया गिरफ्तार ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा ओपी थान क्षेत्र के बोड़वा गांव निवासी निवासी त्रिवेणी ऋषिदेव की पत्नी शोभा देवी 45 वर्ष की हत्या कांड में शामिल चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों में रंगरा थाना क्षेत्र के जहाँगीरपुर वैसी निवासी निरंजन ऋषिदेव सहित बोड़वा निवासी अरुण ऋषिदेव, बेचन ऋषिदेव एवं रतन ऋषिदेव शामिल है. चारों अपराधियों के विरुद्ध कई तकनीकी साक्ष्य भी पुलिस के पास है. महिला की हत्या अपराधियों द्वारा इस लिए की गई थी कि मृतक महिला गांव की कम उम्र की बच्चियों को प्रलोभन देकर गलत कामो में लेजाती थी. नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पूरे घटना की कहानी को बताया है. एसडीपीओ ने कहा कि 12 अप्रैल को कदवा […]