Tag Archives: kadwa me

कदवा में, अपराधियों ने सेवानिवृत्त शिक्षक आनंदी प्रसाद सिंह को सोए अवस्था में गोली मार की हत्या ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया : कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा में सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी अज्ञात अपराधियों ने अवकाश प्राप्त शिक्षक 85 वर्षीय आनंदी प्रसाद सिंह को गोली मार कर हत्या कर दी. आनंदी अपने दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर एक कमरे में सो रहे थे.अपराधियों ने उसे तीन गोलियां मारी है. जिससे मौके पर हीं आनंदी प्रसाद का मौत हो गया है. गोली बाएं आंख, गला के नीचे व पीट पर मारी गई है. परिजनों ने बताया कि- घटना की रात मृतक के पुत्र शंभू सिंह कहलगांव के चपरघट गांव शादी समारोह में बरात चले गए थे. मृतक की पत्नी का देहांत पहले हो चुकी है. घर में अकेली मृतक की बहू (पुतोह) किरण देवी मकान के […]

कदवा में, मुखिया ने सड़क का किया शिलान्यास ||GS NEWS

कटावढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा पंचायत के बिंदटोली कदवा वार्ड नंबर-01 में, उप मुखिया विनोद ऋषिदेव ने सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास भूमि पूजन के साथ नारियल फोड़ कर किया. मौके पर मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, वार्ड सुलेखा देवा, पंच प्रतिनिधि बासुदेव रजक, सीताराम मंडल, लालबहादुर भारती, अच्छेलाल रजक, संजय सिंह, श्रवण महतो, शालेंद्र महतो, योगेन्द्र महतो व कमलेश्वरी सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. मुखिया ने बताया कि- इस सड़क का निर्माण कार्य सुभाष मंडल के घर से राजेंद्र मंडल के जमीन तक करीब 300 फीट लंबाई व 10 फीट चौड़ाई में बनाया जायेगा. DESK 04

कदवा में, यूरिया नहीं मिलने से किसान हो रहे परेशान ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों किसानों को यूरिया की भारी किल्लत हो रही है. अपने फसलों में यूरिया डालने के लिए किसान काफी परेशान दिख रहे हैं. लोग दिन रात खाद-बीज दुकानों की चक्कर काट रहे लेकिन, कहीं भी यूरिया नहीं मिल पा रही है. वहीं कुछ दुकानदारों द्वारा अधिक कीमत लेकर, चोरी-छुपे ₹500 बोरी बेचे जाने की भी बात बताई जा रही है. यूरिया के लिए सुमन कुमार सिंह की खाद दुकान पहुंचे किसान फुलेश्वर राय, लालबहादुर भारती, अरुण मंडल ने बताया कि- करीब एक सप्ताह से हमलोग फसलों की सिंचाई कर यूरिया की मांग कर रहे हैं. दुकानदार हर रोज सुबह-शाम तक मिल जाने की बात कहते हैं लेकिन यूरिया मिल नहीं रही है. 15-20 हजार रुपए प्रति […]

कदवा में, डीलर पर लगा राशन कालाबाजारी का आरोप, एमओ ने थाने में कराया प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत में जविप्र के दुकानदार दिनेश कुमार पर राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगा है. जिसको लेकर नवगछिया एमओ लोकेश कुमार ठाकुर ने बुधवार को कदवा थाना में डीलर दिनेश कुमार के खिलाफ 14 क्वींटल राशन कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. एमओ ने बताया कि- बीते 30 अक्टूबर को नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दिनेश कुमार के जविप्र दुकान की जांच किया गया था. जहां दुकान में आपूर्ति की गई राशन व लाभुकों के बीच वितरित राशन के मिलान करने पर 14 क्वींटल राशन कम पायी गई थी. वहीं लाभुकों के बीच किए गए राशन वितरण के नियमावली में भी काफी अनियमितता देखने को मिला था. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- […]

कदवा में, सीओ ने पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की जांच ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: सोमवार को नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने खैरपुर कदवा पंचायत पहुंच कर, वहां पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन की जांच किया. जांचोपरांत नंदग्राम कदवा में सीओ ने बताया कि- पंचायत सरकार भवन के लिए करीब 50 डिसमिल जमीन की आवश्यकता है. जो गोपाल मंडल घर के समीप लगे पानी टंकी वाली बिहार सरकार की जमीन उपलब्ध है. जिसे चिन्हित कर मंगलवार को अंचल अमीन के द्वारा जमीन की मापी करा विभाग को इसकी रिपोर्ट सौंप दी जायेगी. मौके पर नव निर्वाचित मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, पंच गोपाल मंडल, बासुदेव रजक, वार्ड सुनिल शर्मा, सुमन कुमार, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, सकलदेव यादव व शुभाशीष कुमार के साथ अन्य ग्रामीणों उपस्थित थे. DESK 04

कदवा में, भाजपा कार्यकर्ताओं ने सैयद शाहनवाज हुसैन का जन्मदिन मनाया ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: खैरपुर कदवा में, रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने वरिष्ठ नेता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री आदरणीय सैयद शाहनवाज हुसैन जी का जन्मदिन मनाया गया. जहां इस अवसर पर शक्ति केंद्र प्रमुख सह खैरपुर कदवा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखियापंकज कुमार जायसवाल व आईटी सेल जिला संयोजक सुबोध कुमार ने शाहनवाज हुसैन के तस्वीर के आगे दीप प्रज्जवलित कर केक काटे. उसके बाद मंडल महामंत्री नवगछिया ग्रामीण शुभाशीष कुमार उर्फ अदित्य, मंडल उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष यादव, भाजपा कार्यकर्ता विवेकानंद सिंह व सकलदेव यादव के साथ अन्य लोग मौजूद थे. सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिला कर अपनी खुशी जाहिर की. DESK 04

कदवा में, अज्ञात लोगों ने बासा में लगाई आग, भूसा व जलावन जले ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत बोड़वा टोला कदवा में, शुक्रवार की देर रात अज्ञात लोगों द्वारा बासा में आग लगा दी गई. आग उमेश राय व भोला पासवान (चौकीदार) के बासा में लगी. ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना मिलने पर कदवा पुलिस के साथ चन्द्रिका राम मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना ढोलबज्जा थाने को देकर अग्निशमन गाड़ी बुला कर आग पर काबू पाया. तब तक बासा में रखे पशु चारा के लिए भूसा व बगल में भोला पासवान की बासा समेत दो ट्रेलर जलावन जल जाने की बात बताई जा रही है. शनिवार को अग्नि पीड़ितों द्वारा देर शाम तक कदवा थाने में आवेदन देकर लिखित शिकायत करने की प्रक्रिया कर रहे थे. DESK 04

कदवा में, एक लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल के साथ दो युवक गिरफ्तार ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बाबा बिशु राउत पुल के उत्तरी छोड़ समीप फोरलेन सड़क पर, एक लोडेड देशी कट्टा व दो मोबाइल समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- रात्रि गश्ती के समय जब युवकों की तलाशी ली गई तो थाना क्षेत्र अंतर्गत पचगछिया टोला कदवा निवासी नागेश्वर सिंह के बेटे टुनो सिंह शराब के नशे में धूत थे. वहीं उसके कमर से एक जिंदा कारतूस के साथ लोडेड देशी कट्टा भी बरामद की गई है. साथ में दुसरा युवक नदी थाना क्षेत्र के सिंहकुण्ड निवासी सुधीर मेहता के बेटे मुकेश कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एक-एक मोबाइल फोन […]

कदवा में, जमीन विवाद को लेकर चचेरे भाइयों के बीच मारपीट ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर बाजार निवासी बरुण जायसवाल व बिपीन जायसवाल के बीच जमीन विवाद को लेकर मारपीट हो गया. मारपीट में बरुण जायसवाल के बाएं जांघ पर गंभीर चोट लगने से जख्मी हो गए हैं. बरुण ने देर शाम कदवा ओपी थाना में लिखित आवेदन देते हुए बताया है कि- मेरे खेत की मेड़ को बिपीन जायसवाल ने जुताई कर मिला लिया था. यही बात कहा सूनी करने गए तो, बिपीन जायसवाल ने अपने भाई अनिल जायसवाल के साथ लाठी से पीट-पीटकर बेसूध कर दिया. थानाध्यक्ष चंदन कुमार दूबे ने बताया कि- एक पक्ष की ओर से आवेदन मिला है. मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई किया जायेगा. DESK 04