Tag Archives: kadwa me

कदवा में दीये से लगी आग, एक घर की संपत्ति जलकर हुआ खाक ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शुक्रवार की आधी रात कदवा ओपी थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला निवासी देवकी राय के घर आग लग गई. आग लगने से घर में रखे खाद्य सामग्रियों, कपड़े व अन्य सामान जलने की बात बताई जा रही है. देवकी राय ने बताया कि- दीये जलाकर कुर्सी पर रख हम लोग घर में सो गए थे. देर रात में गांव के कुछ कुत्ते आपस में लड़ते-झगड़ते दिये रखे कुर्सी से जा टकराई. जिससे दिये की चिंगारी बगल में घर की फूस वाली टाट में पकड़ ली और उसकी लपटें तेजी से घर में फैलने लगी. शोर मचाने पर ग्रामीणों जग कर आए और आग को बुझाने का काफी प्रयास किया. जब तक आग पर काबू पाया तब तक […]

कदवा में, दुसरे दिन पटाखे की चिंगारी से घर में लगी आग ||GS NEWS

नवगछियाभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत कदवा प्रतापनगर निवासी देवेंद्र ठाकुर के घर पटाखे की चिंगारी से आग लग गई. पीड़ित परिजन देवेंद्र ठाकुर के साथ मुरारी सिंह व निवर्तमान सरपंच सिराज साह ने बताया कि- दिपावली के अवसर पर देवेंद्र ने एक ट्रेलर पटुवा की सनाठी बेचने के लिए मांगा कर घर के बगल में रखा था. जहां किसी अज्ञात बच्चों द्वारा पटाखे फोड़ने के बाद उसके चिंगारी सनाठी पर जा गिरे थे. जिससे सनाठी धीरे-धीरे सुलग कर आग की लपटे बन गई. देवेंद्र घर में नहीं थे. जब तक स्थानीय लोग दौड़ कर आए तब तक फैले आग की लपटे बगल के घरों में पकड़ ली. जहां बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू […]

कदवा में, बारिश से सड़कें हुआ जलमग्न, धान व सब्जियों की फसल बर्बाद ||GS NEWS

नवगछियारंगरा चौकDESK 040

ढोलबज्जा: लगातार दिनों तक हुई बारिश से कदवा व ढोलबज्जा थाना जाने वाली सड़कें जलमग्न हो गई है. ढोलबज्जा के थाना चौक व कदवा थाना रोड के कोसी बांध समीप, करीब 50 मीटर के दायरे में बारिश की पानी सड़कों पर चढ़ गई है. जिससे स्थानीय लोगों व अन्य राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं दो-चार पहिया वाहन सड़क से नीचे उतर कर गड्डे में फंस जा रहे हैं. कदवा थाना की रोड टूटी हुई है. जहां पानी चढ़ जाने से कई मोटरसाइकिल चालक गिर कर चोटिल हो जा रहे हैं. गुरूवार को मोटरसाइकिल से दूध की केन लेकर जा रहे नंदग्राम कदवा निवासी सुखो शर्मा गिर गया. वहीं केला के लिए जा रहे एक पिकअप […]

कदवा में, गाय मरने से आक्रोशित ससुर ने मछली तल रही कड़ाही उठा कर बहू पर फेंका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा के कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा में, सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक गाय की मौत कई दिनों से बीमार रहने के कारण हो जाने की बात सामने आई है. ग्रामीणों के अनुसार गाय की मौत से आक्रोशित होकर घर आए पशुपालक ससुर भगवान शर्मा ने जब अपने बहू को कड़ाई में तल रहे मछली को देखा तो गुस्से में आकर उस कड़ाई को चूल्हे से उठाकर बहू के सर पर फेंक दिया. बहू के ऊपर कड़ाई फेंके जाने पर उसके गोद में एक ढाई साल के प्रपोत्र दिव्यांशु व बगल में खड़ी चार वर्षीय वैष्णवी भी मछली पकाने वाली कड़ाई की उबलते तेल से झूलस गई है. घटना की […]

कदवा में, ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन द्वारा खोले गए नामांकन केंद्र ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

10वीं पास छात्र प्रशिक्षण लेकर करेंगे अपने रोजगार का सृजन. ढोलबज्जा: ग्रामीण स्वास्थ्य संगठन पूर्णियां के निदेशक देवेंद्र कुमार मंडल के द्वारा सोमवार को कदवा के मिलन चौक समीप, मान्या पब्लिक स्कूल कदवा में छात्र-छात्राओं के प्रशिक्षण के लिए एक नामांकन केंद्र खोले गए हैं. कार्यक्रम शुरूआत के दौरान देवेंद्र कुमार मंडल ने बताया कि- इस प्रशिक्षण केंद्र में दसवीं पास छात्र-छात्राएं नामांकन करा सीएमएस एण्ड ईडी, नर्सिंग असिस्टेंट, डेंटल टेक्नोलॉजी, एनिमल्स हेल्थ वर्कर, फिजियोथेरेपी समेत कुल 21 प्रकार के कोर्स की तैयारी कर सकते हैं. प्रशिक्षण प्राप्त छात्र-छात्राओं को संस्था के द्वारा सर्टिफिकेट देकर उसे रोजगार का. भी अवसर दिया जायेगा. नामांकन सीट लिमिट है, आगामी 4 अक्टूबर को केंद्र का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. इससे पहले नामांकन करा […]

कदवा में, वैक्सीन के अभाव में 100 लोगों ने लिए टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: शनिवार की शाम तक जिले में वैक्सीन की उपलब्धता नहीं हो पाने से रविवार को सिर्फ खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बेलसंडी में हीं 100 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं इलाके में दर्जनों लोग टीके के लिए एक दुसरे से संपर्क साधते रहे थे. पीएचसी प्रभारी पदाधिकारी डॉ बरुण के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कार्य में मदद कर रहे. शिक्षक सुबोध कुमार ठाकुर व समाजसेवी प्रशांत भवेश कुमार कन्हैया ने बताया कि- सोमवार को एपीएचसी ढोलबज्जा, लूरी दास टोला, उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में वैक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। DESK 04

कदवा में, समाजसेवी सह राजनितिज्ञ गुरु गजाधर राय का निधन , विधायक व जिप ने परिजनों को दी सांत्वना ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत के बोड़वा टोला निवासी समाजसेवी सह राजनीतिज्ञ गुरु गजाधर राय का निधन रविवार की देर रात हृदय गति रुकने से हो गई. उनके निधन की खबर सुनते हीं अंतिम दर्शन के लिए इलाके के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों का हुजूम जूट गए. गजाधर राय को एक झलक पाने के लिए लोगों के आने-जाने का तांता लगा रहा. मौके पर पहुंचे विधायक गोपाल मंडल, जिप नंदनी सरकार, भूतपूर्व प्रमुख मानेश्वर सिंह उर्फ मंटू, पंचायत के मुखिया अशोक सिंह, नरेश सिंह, सुखदेव सिंह, सुबोध मिश्रा, मुकेश सिंह, मुरारी सिंह, पवन सिंह, संजय राय, युवा जदयू जिलाध्यक्ष नवीन कुमार निश्चल, घनश्याम मंडल व मुकेश शर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने मृतक के परिजनों को […]

कदवा में, पशु चारा के अभाव में भूख से मर गई बाढ़ से विस्थापित किसान की गाय ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा. खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत महादलित टोला बेलसंडी में जहां लोग बाढ़ की विभीषिका झेल रही है, वहीं बाढ़ से विस्थापित बेलसंडी के दर्जनों लोग अपनी जान, माल-मवेशी को लिए बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ पर आशियाना बना रह रहे हैं. जहां पशुओं के चारा की किल्लत होने से विस्थापित पशुपालक आनंदी ऋषिदेव के गाय की एक बच्चा भूख से मर गई. आनंदी ऋषिदेव की पत्नी डोमनी देवी ने रोते हुए बताई कि- चारा के अभाव में भूख से मेरी गाय मर गई. इलाके में चारों तरफ पानी होने से चारा नहीं मिल रही है. वहीं अन्य महिलाओं ने बतायी लोग 12-13 किमी दूर चौसा के भटगामा, गरैया व नवगछिया जीरोमाइल के तरफ से चारा लाते हैं. हम […]

कदवा में, चोर अपराधी बेलगाम, वर्दी की नहीं रहा खौफ, लगातार हो रहे चोरी की वरदात ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

हथियार से लेस स्कार्पियो पर सवार अज्ञात चोरों ने बकरी उठा ले गए. ढोलबज्जा: कदवा में इन दिनों चोर व अपराधियों बेलगाम हो गए हैं. जिसके आतंक से इलाके के पशुपालक किसानों की नींद हराम हो गई है. चोरों द्वारा लगातार एक के बाद एक चोरी की वरदात को अंजाम दिया जा रहा है. मंगलवार की देर रात गोला टोला कदवा निवासी महेश्वर शर्मा के घर में घुस कर चोरों ने एक बकरी उठा ले गए. महेश्वर शर्मा ने बताया कि- हमलोग सोए हुए थे. घर में बकरी खूंटे से बंधी हुई थी. चोरों ने मेरे तीन बकरी की रस्सी खूंटे से काट कर ले जा रहे थे. जब बकरी चिल्लाने लगी तो मेरी पत्नी जग गई और देखा हथियार […]