Tag Archives: kadwa me

कदवा में, अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से वृद्ध महिला की मौत ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

प्रतिनिधि ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरपुर कदवा स्थित फोरलेन सड़क पर शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे एक वृद्ध महिला को अज्ञात स्कार्पियो से धक्का लग कर गिरने से मौत हो गई. महिला पचगछिया टोला कदवा निवासी अनुपलाल सिंह की पत्नी लालमणि देवी (65) बताई जा रही है. परिजनों ने बताया कि- मृतका की बहन की मौत मधेपुरा जिले के मंजौरा महमडीह में ठनका गिरने से हो गई थी. जहां मृत अपने बहन की अंतिम दर्शन कर, लालमणि अपने पोते सौरभ कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर वापस घर आ रही थी. जैसे ही वह खैरपुर समीप फोरलेन सड़क पर चढ़ी की एक अज्ञात स्कार्पियो ने ठोकर मार नवगछिया जीरोमाइल की तरफ भाग गए. ठोकर लग कर […]

कदवा में, भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से दो गांवों के लोगों को निकलना हुआ बंद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

जिप की पहल पर शुरू हुआ चचरी पुल का निर्माण कार्य. ढोलबज्जा: बाढ़ की पानी से नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत भरोसा सिंह टोला की सड़क टूटने से वहां दो गांवों बगड़ी टोला व कार्तिकनगर के लोगों को गांव से निकलना पुरी तरह बंद हो गया है. चारों तरफ बाढ़ की पानी फैल जाने से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त बनी हुई है. लोगों को रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने में काफी परेशानियों हो रही है. जिप नंदनी सरकार के विशेष पहल पर गुरुवार को वहां चचरी पुल का निर्माण कार्य शुरू कर दी गई है, ताकि दोपहिया वाहन व पैदल चलने वालों का आवागमन हो सके. वहीं दुसरे दिन भी भरोसा सिंह टोला पहुंची जिप […]

कदवा में, 17 कार्टून विदेशी शराब से लदे पिकअप वैन बरामद टेंट के सामानों से ढक कर रखा गया था शराब की पेटी ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: गुरुवार को कदवा ओपी थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के झपरू दास टोला में छापेमारी कर 17 कार्टून विदेशी शराब से लदे एक पिकअप वैन को बरामद कर लिया है. टेंट के सामानों से लदे पिकअप वैन बीआर-10जी 8356 झपरू दास टोला के सड़क पर खड़ी थी. जहां गाड़ी मालिक व धंधेबाज फरार थे. छापेमारी करने गए पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो, उसमें टेंट के सामानों से ढक कर 17 कार्टून विदेशी शराब रखी गई थी. बरामद की गई शराब में झारखंड ब्रांड के रीच एन रेयर की 375 एमएल वाली 357 व 180 एमएल की 2 बोतल तथा अरुणाचल प्रदेश के 375 एमएल वाली राॅयलसन विस्की की 48 बोतलें हैं. […]

ढोलबज्जा : कदवा में, चोरी की गई भैंस के साथ दो चोर पकड़ाया ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ग्रामीणों ने चोरों का धुनाई कर, सर मुंड़वाया. ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत आश्रम टोला कदवा में मंगलवार की अहले सुबह करीब 4:00 बजे नित्यानंद यादव की एक भैंस चोरी हो गई. भैंस चोरी होने के बाद उसकी खोजबीन में पशुपालक काफी परेशान थे. इसी बीच करीब 11:00 बजे मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर गांव के कुछ ग्रामीणों द्वारा फोन से सूचना मिली कि- कदवा के दो युवकों ने ससुराल से भैंस लाकर ₹18000 में किसान मोहम्मद वकिल के बेटे मोहम्मद इनसूल के हाथों बेचने आए हैं. भैंस को सस्ते दामों में बेचे जाने पर जब खरीददार व वहां के ग्रामीणों को शक हुआ तो, चोरों को डांट-फटकार कर उससे आधार कार्ड मांगा गया तो, दोनों […]

कदवा में, सुखा राशन वितरण में अनियमितता. GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा के दो पंचायतों खैरपुर कदवा व कदवा दियारा में बाढ़ पीड़ितों को मिलने वाले सुखा राशन वितरण में भारी अनियमितता की शिकायत मिली है. जहां खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत बेलसंडी गांव के ग्रामीणों ने उप मुखिया प्रतिनिधि नागो ऋषिदेव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि- बेलसंडी व मालेग्राम गांव के बाढ़ पीड़ितों में सुखा राशन वितरण को लेकर 425 पैकेट मिला था. जिसमें नागो ऋषिदेव के द्वारा माले ग्राम में 116 व बेलसंडी गांव में 250 लोगों के बीच राहत पैकेज का वितरण किया गया है. बचे 59 पैकेट वह बिना किसी को बांटे गबन कर गए. वहीं जब उक्त बात जब सोशल मीडिया में वायरल होने लगे तो उप मुखिया ने उससे बचने के लिए […]

कदवा में, बाढ़ पीड़ितों को पशुओं के चारा की किल्लत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा: बाढ़ की विभीषिका झेल रहे कदवा के तिनों पंचायतों के पशुपालक किसानों को इन दिनों चारा की भारी किल्लत झेलनी पड़ रही है. जहां इलाके में चारों तरफ बाढ़ की पानी फैल जाने से एक ओर ग्रामीण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त है तो, वहीं किसानों को अपने पशुओं की चिंता सता रही है. आनन-फानन में पशुपालक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से पलायन कर ऊंचे स्थानों पर अपनी डेरा तो जमा लिए लेकिन, जब उनके पशुओं को चरा का अभाव हुआ तो उसके नींद और चैन अब हराम हो गए हैं. उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ विश्वास आनंद ने बताया है कि- अन्य जगहों से पशुओं के चारा के लिए मांग रिपोर्ट सौंपी जा रही है. कदवा व ढोलबज्जा के […]

कदवा में, फोरलेन सड़क के डिवाइडर से टकरा कर गिरे शराबी बाइक सवार बम, पटना रेफर ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: सावन के अंतिम सोमवारी को बोरनेश्वर महादेव मंदिर में, जलाभिषेक करने जा रहे एक बाइक पर सवार दो शराबी बम पचगछिया टोला स्थित फोरलेन सड़क की डिवाइडर से टकरा कर गिर गए. गिरने के बाद दोनों बंम गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. दोनों बाइक सवार बंम मधेपुरा जिले के आलमनगर थाना क्षेत्र के नारायण सिंह के बेटे पंकज कुमार व रामवृक्ष कुमार साह के बेटे रवि साह हैं. पंकज के माथे पर चोट लगे हैं तो, वहीं रवि साह के पेट व सीने के बीच चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों को कदवा पुलिस के साथ विसर्जन पासवान ने उठाकर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गए. जहां रवि साह […]

कदवा में, बाढ की पानी से केले की फसल होने लगी बर्बाद ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

ढोलबज्जा: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा के पंचायतों में बाढ़ की पानी होने से वहां किसानों के खेतों में लगे सैकड़ों एकड़ केले की फसल बर्बाद होने लगी है. फसलों की बर्बादी देख किसानों के चेहरे पर गमों के बादल छाने लगी है. किसान फेको सिंह, सोनू सिंह मिथिलेश सिंह व उदय सिंह के साथ अन्य ने बताया कि- हम लोग कर्ज लेकर चालीस हजार रुपये प्रति बीघा के दर से जमीन लीज पर लिए हैं. अब तक तीन बीघा केले की खेती में करीब साढ़े तीन लाख रुपए खर्च हो चूका है. बाढ़ की पानी खेतों में नहीं आते तो इस बार अच्छा मुनाफा होता लेकिन खेतों में पानी आ जाने से सारे अरमान धडा हीं रह गया. […]

कदवा के मिलन चौक से बगड़ी टोला के बीच सड़क ध्वस्त ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नेता व जनप्रतिनिधियों को नहीं पड़ रहे ध्यान.ढोलबज्जा: कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत मिलन चौक से बगड़ी टोला कदवा के बीच जर्जर हुए सड़क टूट कर ध्वस्त हो गई है. बारिश की पानी से मिट्टी कट जाने के बाद इस सडकों के बीचों-बीच, महीनों से कई बडे़-बडे़ गड्डे बने हुए हैं. इस सड़क होकर हर रोज कदवा बगड़ी टोला, भरोसा सिंह टोला, ठाकुर जी कचहरी टोला, कसीमपुर व पकरा टोला गांवों के लोगों को मुख्य रूप से फोरलेन सडको पर आना-जाना होता है. लेकिन ध्वस्त हुए सड़क की ओर किसी की ध्यान नही जा रहीं है. ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया से गड्डे भरवाने की मांग कर रहे हैं. मुखिया अशोक सिंह ने बताया कि- यह सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना […]

कदवा के कोसी नदी में, भैंस को नहलाने के दौरान फटा जाल ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पशुपालक ,को धुना ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बालू घाट स्थित, कोसी नदी में भैंस को नहाने ले गए एक पशुपालक युवक के साथ वहां के मछुआ ने मारपीट कर जख्मी कर दिया है. जख्मी पशुपालक कसीमपुर कदवा निवासी कुलो सिंह के बेटे बंटी कुमार व मछुआ ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा निवासी अरविंद सिंह के बेटे मनीष कुमार बताया जा रहा है. मारपीट की सूचना मिलते हीं कदवा पुलिस के साथ विसर्जन पासवान ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत किया और ज़ख्मी युवक बंटी को थाना ले आए. थाने में बंटी ने बताया कि- मैं भैंस नहाने बालू घाट समीप कोसी नदी गया था. वहां नदी किनारे मछुआ मनीष ने जाल लगाया था. पानी में भैंस […]