Tag Archives: kadwa me

ढोलबज्जा : कदवा में, बाइक सवार अपराधियों ने जना बैंक कर्मी से की लूट ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाDESK 040

मनीष मौर्य की रिपोर्ट ढोलबज्जा: कदवा ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत पकरा टोला व बालू घाट सड़क मार्ग पर इनर्देव सिंह खेत समीप, शनिवार के दिन करीब 1:30 बजे अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर एक जाना बैंक कर्मी से लूट कर ली. बैंक कर्मी मुंगेर जिले के नया रामनगर थाना क्षेत्र के गढ़ी रामपुर गांव निवासी सुनील कुमार के बेटे मुरारी कुमार ने बताया कि- वह भागलपुर शाखा के जाना बैंक में काम करता है. जहां से सुबह हीं चौसा के लौआलगान ग्राहकों से पैसा वसूली के लिए गया था. जहां से वापस लौटने के दौरान खोपड़िया व पकड़ा टोला होते हुए जैसे हीं गांव से बाहर निकले की पीछे से ओवरटेक करते हुए एक बिना […]

ढोलबज्जा : कदवा में जलमीनार का मोटर बंद, पेयजल के लिए परेशान हो रहे ग्रामीण ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: जिस तरह अभी मौसम की अंगराई से हीट बेव की लहर चल रही है. वहीं कदवा में, पीएचईडी के द्वारा चालू किए गए हर घर नल का जल योजना के मोटर लगातार चार दिन से बंद रहने से खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर-01 के लोग शुद्ध पेयजल के लिए परेशान हो रहे हैं. ग्रामीणों लालबहादुर भारती, वासुदेव रजक, बौकू भगत, धनंजय कुमार सिंह व श्रवण महतो के साथ दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि- पेयजल आपूर्ति के लिए जलमीनार में ऐसा इनवर्टर लगाया गया है कि तीन हाईटेंशन तार में फॉल्ट होने के कारण वोल्टेज नहीं मिलने से मोटर बंद रहा. वहीं जब शनिवार को ठीक करने पर हाई वोल्टेज बिजली हो जाने से मोटर बंद रहा. जिससे पूरी […]

नवगछिया : कदवा में शिविर लगाकर आरटीपीआर जांच के लिए लिया सेंपल ||GS NEWS

नवगछियाDESK 040

नवगछिया : कदवा दियारा पंचायत के बगड़ी टोला में कोरोना संक्रमण के तेजी से हुए फैलाव के बाद स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार मोनेटरिंग की जा रही है। पंचायत सहित आस पास के गांव में लोगों में लगातार लोगो का जांच कर रही है। ग्रामीण क्षेत्र में संक्रमण कंव फैलाव की स्थिति को लेकर ग्रामीण स्तर पर आरटीपीआर जांच किया गया। कदवा पंचायत के प्रतापनगर ने एक सौ लोगों का आरटीपीआर का सेंपल लिया गया। इसके अलावा उजानी में एक सौ व पकरा में एक सौ एवं नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में पचास लोगो का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। मालूम हो कि कदवा के बगड़ी टोला एवं कंचनपुर में 190 एक्टिव केस है। नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ […]

ढोलबज्जा : कदवा में, करंट लगने से युवक की गयी जान ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: मंगलवार को कदवा मिलन चौक के डोमासी में, करंट लगने से छंगूरी मलिक के बेटे चाको मलिक का मौत हो गया. परिजनों ने बताया कि- सुबह करीब 10:00 बजे बिजली कटने के बाद चाको हाथ से हीं कटा हुआ पंखा का तार बोर्ड से जोड़ रहा था. इसी बीच बिजली आ गई. जिसके झटके से चाको जमीन पर गिर गया. बेहोशी के हालात में परिजनों ने चाको को उठा कर स्थानीय चिकित्सकों के पास इलाज के लिए ले गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं चाको के मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सूचना मिलते हीं कदवा थाने की एसआई संजय कुमार ने मौके पर पहुंच शव को उठा कर, पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय […]

ढोलबज्जा : कदवा में, 560 लोगों का हुआ कोरोना जांच, 6 मिले पॉजिटिव|| GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा: कदवा में लगातार दो दिनों से हो रहे कोरोना बिस्फोट के बाद सोमवार को राहत की खबर सामने आई है. जहां नवगछिया से आए तीन मेडिकल टीम की अलग-अलग ग्रुप- ए ने कंचनपुर कदवा में 169 लोगों का कोरोना जांच किया. जिसमें 5 लोग पॉजिटिव मिले हैं. ग्रुप- बी ने कासिमपुर कदवा में 200 लोगों की जांच किया. जिसमें एक लोग पॉजिटिव पाए गए. उधर ग्रुप- सी के द्वारा बोड़वा टोला कदवा में 191 लोगों का कोरोना जांच किया है. जिसमें सभी का रीपोर्ट नेगेटिव पाए गए हैं. वहीं कार्तिकनगर कदवा में भी 112 लोगों की कोरोना जांच होने की सूचना वहां के वार्ड सदस्य कलानंद राम ने दिया है. जिसमें सभी नेगेटिव मिले हैं. DESK 04

ढोलबज्जा : कदवा में, 330 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका ||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : कदवा में दोनों पंचायतों खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर मंगलवार को भी कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य हुआ. जहां उप स्वास्थ्य केन्द्र खैरपुर में 170 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया. जहां स्वास्थ्य कर्मियों डॉ उग्रसेन, सुरेंद्रबहोरा, विजय, विनय, एएनएम सुशीला कुमारी, प्रियंका कुमारी के साथ समाजसेवी सुबोध कुमार, पंकज जायसवाल, शुभाशीष कुमार उर्फ आदित्य, मंटु यादव, महेश मंडल व पुतुल भगत सहयोग कर रहे थे.उधर उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापनगर कदवा में भी 160 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है DESK 04

ढोलबज्जा : कदवा में, नल-जल योजना का कार्य अधूरा||GS NEWS

ढोलबज्जाDESK 040

ढोलबज्जा : कदवा के तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न वार्डों में सात निश्चय के तहत चल रहे नल-जल योजना का कार्य पूरी तरह धरातल पर देखने को नहीं मिल पा रहा है. जहां तीनों पंचायतों के अंतर्गत करीब 42 वार्ड हैं. जिसमें करीब दर्जन भर वार्डों को छोड़ कर हर जगह काम आधा-अधूरा हीं पड़ा हुआ है. कहीं अब-तक पाईप लाइन का काम नहीं हो पाया है तो कहीं गांवों के लोगों को होम कनेक्शन के एमडीपी पाईप व टौंटी तक नहीं लग पाया है. वहीं वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समितियों की ओर से किए गए नल-जल का बेकार पड़ा हुआ है. जिससे कहीं पानी की सप्लाई ठीक से नहीं हो पा रही है तो, कहीं का […]

ढोलबज्जा : कदवा में, सैकड़ों मवेशियों खुरपका-मुंहपका रोग से आक्रांत, पशुपालक किसान हो रहे परेशान||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

ढोलबज्जा : इन दिनों कदवा के तीनों पंचायतों ढोलबज्जा, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा के विभिन्न गांवों में गाय, भैंस व बकरियों को खुरपका-मुंहपका (भजहा) व लंगड़ा बुखार जैसे विषाणु जनित रोग काफी तेजी से फैल रहे हैं. मवेशियों में यह बिमारियों फैलने से इलाज के लिए पशुपालक किसान काफी परेशान हैं. प्रत्येक गांवों में जुगाली करने वाले ऐसे दर्जनों मवेशी इस बिमारियों से आक्रांत हैं. वहीं लंगड़ा बुखार से राजेश पासवान सहित कई किसानों के पशुओं की जाने भी जा चूकी है. किसान चन्द्रदेव रजक, अच्छेलाल रजक, प्रफुल्ल कुमार, लालबहादुर भारती, जयकरण सिंह के साथ अन्य  बताते हैं कि- पशुओं में हो रहे इस बिमारी से एक तरफ किसान काफी परेशान हैं तो, वहीं दुसरी तरफ स्थानीय प्राइवेट डॉक्टर […]