Tag Archives: kadwa

Noimg

कोसी पार बोरवा टोला में सोयी अवस्था में दादा पोते की हत्या, विरोध में सड़क जाम || GS NEWS

अपराधनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया पुलिस जिले के कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला कदवा में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को अज्ञात अपराधियों ने सोयी अवस्था मे दादा पोते की गोली मार कर हत्या कर दी है. आक्रोशित हो कर ग्रामीणों ने कुछ देर तक बाबा बिशु राउत फोर लेन सड़क को जाम कर दिया, हालांकि पुलिस और प्रबुद्ध ग्रामीणों द्वारा समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त किया गया फिर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतकों में दशरथ राय और उसका सात वर्षीय पोता कृष्ण कुमार है. जानकारी मिली है कि सुबह जब बहुत देर तक दादा – पोता नहीं जगे तो परिजन उन्हें उठाने गए. इसी क्रम में परिजनों को पता चला […]

Noimg

कदवा कंचनपुर में एक बासा में लगी आज, 25 बकरियां जल कर राख || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मंगलवार देर रात करीब ग्यारह बजे कदवा कंचनपुर स्थित बासा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 बकरियां जल कर राख हो गयीं. आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते पांच किसानों का बासा जल कर राख हो गए. बासा मालिकों ने बताया कि वे लोग खाना खाने घर गए थे, आ कर देखा तो बासा पर आग लगी हुई थी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि इस अग्निकांड में मवेशी पालक किरो शर्मा, शंकर मंडल, घौरु मंडल की कुल मिला कर 25 बकरियां मारी गयी. आगलगी से करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है. कदवा में डीआईजी ने लिया गरुड़ों […]

श्रीपुर रिंग बांध और पेट्रोल पंप के बीच हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, एक घायल

नवगछियाभागलपुरसड़क दुर्घटनाBarun Kumar Babul0

नवगछिया थाना क्षेत्र के श्रीपुर रिंग बांध और पेट्रोल पंप के बीच हाइवा के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गयी है जबकि एक युवक घायल है. मृतक की पहचान कदवा आश्रम टोला निवासी रंजन कुमार के रूप में की गयी है जबकि ब्रजेश कुमार घायल है. स्थानीय लोगों को घटना के तुरंत बाद रंजन और ब्रजेश को इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया जहां रंजन को मृत घोषित कर दिया गया जबकि ब्रजेश को बेहतर इलाज के लिए मायागज अस्पताल भेजा गया. जानकारी मिली है कि 24 जून को रंजन के बहन की शादी होने वाली थी. इसलिये रंजन ब्रजेश के साथ खरीददारी करने नवगछिया बाजार मोटरसाइकिल से गया था. बाजार से लौटते वक्त दोनों […]

एसडीपीजीआरओ ने कदवा व बीडीओ ने ढोलबज्जा के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की किया जांच ||GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियासमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: बुधवार को कहलगांव से जांच टीम के साथ आए एसडीपीजीआरओ शैलेंद्र कुमार सिंह ने खैरपुर कदवा पंचायत व बीडीओ ने ढोलबज्जा पंचायत के विभिन्न सरकारी संस्थानों व योजनाओं की जांच की. खैरपुर कदवा के गोला टोला में पीएचईडी के द्वारा किए गए नल जल योजना, लक्ष्मीनियां के आंगनबाड़ी केंद्र, उप स्वास्थ्य केंद्र खैरपुर, जन वितरण प्रणाली की दुकान, मवि खैरपुर कदवा के चारदिवारी समेत मनरेगा योजना की जांच पड़ताल किया. उधर ढोलबज्जा पंचायत में बीडीओ ने हाईस्कूल जांच करते हुए गर्ल शौचालय खराब होने से बंद देख कर शिक्षकों पर भड़के. वहीं शिक्षक के कार्यालय में पंखा लगे और विद्यार्थियों के क्लासरूम में पंखे नहीं देख भी भड़क उठे. जहां व्यवस्था में सुधार करने को कहां गया. मवि लूरी […]

गांजा तस्करी के मामले में, कदवा पहुंचे जालंधर पुलिस ने की छापेमारी //GS NEWS

अपराधभागलपुरBarun Kumar Babul0

ढोलबज्जा: शनिवार को गांजा तस्करी के मामले में, पंजाब के जालंधर पुलिस ने कदवा पहुंच कर पकरा टोला में छापेमारी की है. छापेमारी पकरा टोला कदवा निवासी सूखदेव सिंह के बेटे आशीष कुमार सिंह के यहां की है. कदवा पुलिस ने बताया कि- लाॅक डाउन के दौरान हीं मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लौआलगान के एक गांजा तस्कर ने 15 किग्रा गांजे लेकर मिलन चौक स्थित बाहर जाने वाली बस पर सवार होकर जालंधर चले गए. जहां गुप्त सूचना पर जालंधर पुलिस ने उसे गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार लौआलगान के तस्कर से पुलिस को बताया है कि- वह गांजे की खरीदारी पकरा टोला के आशीष से कर जालंधर गया था. जिसके निशानदेही पर पुलिस […]

नवगछिया के कदवा पहुँचे सीएस कहा – बगड़ी टोला एवं उसके आसपास के गांव में अधिक से अधिक लोगों की करें कोविड जांच

ढोलबज्जानवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया : कदवा के बगड़ी टोला में एक साथ सैकड़ो की संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सोमवार को भागलपुर सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा बगड़ी टोला पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बगड़ी टोला में पाए गए मरीजों की स्थिति के बारे में जानकारी नवगछिया अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरुण कुमार से लिया। इस दौरान संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्य का भी जायजा लिया। मौके पर उन्होंने गांव में स्वास्थ्य टीम के द्वारा किए जा रहे कोरोना जांच कैम्प का भी जायजा लिया। निरीक्षण के बाद उन्होंने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ बरूण कुमार को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएस ने अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार को बगड़ी टोला […]