October 26, 2022
कदवा कंचनपुर में एक बासा में लगी आज, 25 बकरियां जल कर राख || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया – मंगलवार देर रात करीब ग्यारह बजे कदवा कंचनपुर स्थित बासा में अज्ञात कारणों से लगी आग में 25 बकरियां जल कर राख हो गयीं. आग की लपटें इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते पांच किसानों का बासा जल कर राख हो गए. बासा मालिकों ने बताया कि वे लोग खाना खाने घर गए थे, आ कर देखा तो बासा पर आग लगी हुई थी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जबकि इस अग्निकांड में मवेशी पालक किरो शर्मा, शंकर मंडल, घौरु मंडल की कुल मिला कर 25 बकरियां मारी गयी. आगलगी से करीब 15 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात कही जा रही है. कदवा में डीआईजी ने लिया गरुड़ों […]