November 8, 2020
कहलगाँव : एनटीपीसी का ऐश डाइक टूटा, 500 बीघा खेत में लगी फसल डूबी, परियोजना की चार यूनिट बंद // GS NEWS
किसानखेत खलिहानबिहारभागलपुरसमस्यासरकारी योजनाBarun Kumar Babulजांच के लिए उच्चस्तरीय तकनीकी समिति गठित भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट भागलपुर – एनटीपीसी कहलगांव के लैगून थ्री डी का बांध शनिवार सुबह करीब पांच बजे टूट गया, जिससे आसपास की सैकड़ों एकड़ जमीन में पानी फैल गया है. इससे खेतों में लगी फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने का अनुमान है. लैगून थ्री ऐश डाइक के स्पिल वे के धसने और बांध टूटने से पानी ओवरफ्लो होकर लैगून में जमा हो गया. वहीं पानी ऐश डाइक के अलग बगल धनौरा पंचायत के चांय टोला, मजदाहा, कटोरिया, एकचारी, भोलसर व महेशामुंडा के खेतों में पानी फैल गया. सूचना मिलने पर एनटीपीसी परियोजना के कार्यकारी निदेशक चंदन चक्रवर्ती, जीएम एचआर जॉन मथाई, जीएम ओ एंड एम अरिंदम सिन्हा […]