Tag Archives: Kahalgaon me

Noimg

कहलगांव में सामुदायिक स्टील जेट्टी का निर्माण ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया : भागलपुर के विकास के लिए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी के प्रयास सफल हो रहे हैं। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण पटना द्वारा कहलगांव में सामुदायिक स्टील जेट्टी का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। सामुदायिक स्टील जेट्टी गंगा तट की वह जगह है जहां जहाज खड़ा किया जाता है। सूत्रों के अनुसार, कहलगांव बटेश्वर स्थान और नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के तीनटंगा में भी सामुदायिक स्टील जेट्टी का निर्माण कार्य शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगा। इन दोनों स्थानों के निर्माण कार्य के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त हो चुका है। जेएमबीपी परियोजना के अर्थ गंगा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग एक पर लगभग साठ स्थानों पर सामुदायिक जेट्टी का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत […]

कहलगांव के विधायक पवन यादव ने विधानसभा में उठाया विक्रमशिला सेतु के ब्रांच रोड के चौड़ीकरण का मामला, मंत्री ने दिया सकारात्मक आश्वासन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बिहार विधानसभा के प्रश्नकाल में कहलगांव के माननीय विधायक पवन यादव तारांकित प्रश्न के जरिए विक्रमशिला सेतु के ब्रांच रोड नवगछिया पकड़ा मोड़ से साहू परबत्ता तक लगभग 6 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण की मांग की, जिसके जवाब में मंत्री पथ निर्माण विभाग द्वारा संसाधन की उपलब्धता एवं प्राथमिकता के आधार पर शेष सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूती करण पर विचार करने की बात कही गई. आने वाले दिनों में इस सड़क के छूटे हुए हिस्से का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण होगा. मालूम हो कि नवगछिया महादेवपुर घाट 12 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण सहित निर्माण का टेंडर 2006 में हुआ था एवं टेंडर के बाद इस सड़क के चौड़ीकरण का काम साहू परबत्ता से महादेवपुर घाट तक लगभग 6 […]

भागलपुर के कहलगाँव में एनटीपीसी के राख से आसपास के कई गाँव परेशान // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपुर भागलपुर के कहलगांव स्थित एनटीपीसी का एश जानलेवा बनता जा रहा है। कहलगांव के कई गांवों में इसका असर दिखा रहा है। हवा में ज़हर के तरह घुलकर घर तक पहुंच रहा है। ( NTPC ) नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन के एश डेक पूरी तरह से भर गया है. एश डेक में जमा कोयले का राख आसपास के गांवों में फैल रहा है . तेज हवा के साथ उड़कर यह राख लगभग 5 किलोमीटर दूर तक गाँव पहुँच जाता है. जिससे की एश डेक के समीप बसे एकचारी,मसदाहा, कटोरिया सहित कई गाँव के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ रहा है. लोगों को आँख और टीवी जैसी खतरनाक बीमारी के शिकार हो रहे हैं. बुजुर्गों को […]