Tag Archives: kahar ne

Noimg

आसमानी कहर ने 3 बच्चों से सिर से छीना पिता का साया, युवक गया था घर का जलावन लाने बगीचा, वज्रपात की चपेट में आने से हुई मौत ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर में बीते 3 दिनों से रुक-रुक कर हो रहे वज्रपात और तेज बारिश से मौसम सुहाना जरूर हुआ है लेकिन किसी परिवार के लिए यह मातम बनकर भी आया है दरअसल एकचारी में कल देर शाम ठनका गिरने से एक 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, युवक बाल्मीकि कुमार मजदूरी करता था और घर का जलावन लाने के लिए बगीचा गया था वहां से लौटने के दरमियान वज्रपात के साथ बारिश शुरू हो गई और युवक के बगल में ही ठनका गिर गया, जिसके बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई, बाल्मीकि की शादी 5 साल पहले हुई थी और उसको तीन बच्चा भी है, जिसमें से एक केवल 9 दिन का है, बाल्मीकि की मौत […]