Tag Archives: kaharpur me

कहारपुर में और तीन घरों को कोसी ने निगला ,कई घर कटाव के मुहाने पर ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर 4 में कोसी की विनाशलीला जारी हैं. कोसी की मचलती धारा गांव को निगलने को बेताब नजर आ रही हैं.जो घर -आंगन बच्चों की किलकारी व हंसी -खुशी से गुंजायमान रहता था। वहां अब वीराना छा चुकी हैं. लोग अपने घरों को तोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस अंजू देवी ,प्रतिनिधि शिवशंकर दास व वार्ड सचिव रविशंकर यादव ने बताया की गुरुवार को जगदीश रविदास ,पिंटू रविदास और पंकज रविदास का कोसी में विलीन हो गया. अब कटाव के मुहाने पर स्व मंचन रविदास और मटरू रविदास का घर हैं. जो किसी भी समय कोसी समा सकता हैं।लोगों ने इन घरों […]

नारायणपुर : कहारपुर में हो रहा कोसी का धीमा कटाव ,तीन लोगों ने घर तोड़कर हटाया  ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहपुरभागलपुरDESK 040

बिहपुर-  हरिओ के कोसी पार गांव कहारपुर में कोसी धीमे -धीमे कटाव कर आगे बढ़ रही हैं।हालांकि पिछले दो दिनों से किसी का घर तो कोसी नही समाया।लेकिन कोसी जमीन तो कट रही हैं.पंसस अंजू देवी व  प्रतिनिधि शिवशंकर दास  ने कटाव के मुहाने पर आ चुके  पप्पू रविदास , कपिलदेव रविदास और अजीत रविदास ने अपना घर तोड़कर हटा लिया.स्वास्थ्य उपकेंद्र के पास भी कटाव हुआ हैं। वही पीएचडी विभाग के जेई द्वारा जलमीनार का स्ट्रक्चर खोल कर हटा लिया गया हैं.दो दिनों से हो बारिश के कारण बेघर हो चुके लोगों के परेशानी काफी बढ़ गई हैं।बेघर हो चुके लोग दूसरे के घरों में रहने को विवश हैं. DESK 04

बिहपुर : कहारपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो कमरा कोसी में समाया ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

विषहरी मां का मंदिर कटाव से 15फिट दूर  बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर के वार्ड नंबर चार और पांच में भीषण कटाव का सिलसिला जारी हैं.शनिवार की रात गांव का लाइफ लाइन कहे जाने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र का जो दो कमरा झूल रहा था.वो कोसी के गर्भ में समा गया.ग्रामीणों के अनुसार जब कमरा गिरा तो बहुत तेज आवाज हुआ था.मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस अंजू देवी ,प्रतिनिधि शिवशंकर दास और वार्ड सचिव रविशंकर यादव ने बताया की  कोसी बड़ी तेजी गांव को काटते आगे की ओर बढ़ रही. गांव का विषहरी मंदिर कटाव से अब मात्र 15 फिट की दूरी हैं.रविवार को लोग अपने घरों को अपने हाथों से तोड़ते दिखे.लोग ट्रेक्टर से  घर के समान […]

कहारपुर में स्वास्थ्य उपकेंद्र किसी भी समय समा सकता हैं कोसी के गर्भ में  , स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो रूम कोसी में झूल रहा ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरDESK 040

लोग तोड़कर हटा रहे अपने घरों को  बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पर गांव कहारपुर में  कोसी अपना  रौद्र रूप दिखा रही हैं।कोसी का कटाव गुरुवार को स्थिर रहा ,पर शुक्रवार को कटाव देखा गया. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह ,पंसस प्रतिनिधि शिवशंकर दास ,वार्ड सदस्य जनीस बैठा और सचिव रविशंकर यादव ने बताया की कोसी का कटाव गांव की लाइफ लाइन कही जाने वाली स्वास्थ्य उपकेंद्र की ओर तेजी से बढ़ रही हैं। स्वास्थ्य उपकेंद्र का दो रूम कोसी में झूल रहा हैं. जो किसी भी समय कोसी के पेट में समा सकती हैं.बिहपुर सीएचसी के बीसीएम मोहम्मद शमशाद आलम ने बताया एतिहातन अस्पताल को खाली किया जा चुका हैं.इधर धन्ना शर्मा ,रोहित शर्मा ,सुमन शर्मा ,लखन रविदास ,बालेश्वर रविदास […]

कहारपुर में दर्जनों घर कटाव के मुहाने पर ,लोग तोड़कर कर हटा रहे हैं अपना घर ||GS NE2S

UncategorizedDESK 040

चार  घर व एक बासा कोसी में समाया  बिहपुर- हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर वार्ड नंबर 4और 5 में कोसी के बढ़ते जलस्तर के साथ ही कोसी का कटाव शुरू हो गया हैं।जिस कारण ग्रामीणों में डर व दहशत का माहौल हैं.लोग अपने खून पसीने से बने अपने घर को तोड़कर हटाने को विवश हैं.बुधवार को कोई लोग अपने घर को तोड़कर हटाते दिखे। ।वही मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह , पंचायत समिति प्रतिनिधि  शिवशंकर दास और वार्ड सदस्य जनीस बैठा ने बताया की बिल्कुल कटाव के मुहाने पर तुलो रविदास ,मंचन रविदास ,सक्कल रविदास ,लखन रविदास ,चानो  तांती,फूलो तांती ,शंभू तांती ,प्रभु तांती,बीजो   तांती ,धनंजय शर्मा  ,रोहित शर्मा  ,सुमन शर्मा  ,मंगल तांती ,सर्वेश शर्मा और लक्ष्मण शर्मा का […]

नारायणपुर : कहारपुर में दो घर को कोसी में विलिन ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलमीनार सहित कई कोसी में विलिन होने के कगार पर बिहपुर – कहारपुर में कोसी का कटाव का तांडव जारी हैं । अब संपूर्ण गांव कोसी में समाने के कगार पर है । सोमवार को कोसी ने बिंदेश्वरी शर्मा एवं चन्देश्वरी शर्मा का घर कोसी के गर्त में समा गया । लोग अपने घर को तोड़ कर हटाने यत्र तत्र ले जाने को विवश है । गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र, जलमीनार समेत दर्जनों घरों पर कोसी कटाव का खतरा बरक़रार हैं । कटाव से विस्थापित हुए ग्रामिण रेलवे एवं सड़क किनारे झोपड़े बना कर या पॉलीथीन का घर बना कर रह रहे हैं ।इधर गांव का एक शिष्टमंडल दल जिसमें सनातन सिंह, रुस्तम सिंह, सन्नी सिंह, ज्ञान सिंह, […]

बिहपुर : कहारपुर में आग लगने से आठ घर जल कर राख ||GS NEWS

बिहपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के हरियो पंचायत के कहारपुर के वार्ड न.पांच में बीते रात करीब एक बजे दिया के ढिबरी से फुस के घर में आग लग गई. आग लगने से कुल आठ घर जल कर खाख हो गया. गांव के रामवरण पासवान, निरंजन पासवान, रुपेश पासवान, सालीग्राम पासवान, मुकेश पासवान, रिकेश पासवान, मिथलेश पासवान, बगद्दू पासवान, का घर जल कर खाख हो गया. माल जाल की कोई छति नहीं हुई है. मौके पर काजल देवी और उनके बच्चे रितिक कुमार जख्मी हो गए जिनका ईलाज पीएचसी बिहपुर में चल रहा है. वहीं मौके पर मुखिया चंचला देवी द्वारा राहत सामग्री दिया गया और बिहपुर अंचलाधिकारी को सुचित किया गया. DESK 04