Tag Archives: kal aayi tej aandhi se

कल आई तेज आंधी से गिरे कई पेड़ , बन विभाग एवं जिला प्रशासन को आगाह करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्यवाही, आगे भी हो सकता है बड़ा हादसा // GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरमौसमDESK 04 B0

निभाष मोदी, भागलपूर। भागलपुर, कल शाम आई तेज आंधी में शहर के कई इलाकों में सूख चुकी पेड़े और कमजोर पेड़ शहर के विभिन्न इलाकों में धराशाई हो गई। गनीमत यह रही की शहरी इलाके में पेड़ गिरने से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। वही सूखे पेड़ों और खराब हो चुकी पेड़ों को हटाने को लेकर कुछ दिन पहले ही जीवन जागृति सोसायटी के अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा अभियान चलाकर सूखे पेड़ों को शहर में चिन्हित किया गया था और उसमें टैग भी लगाया गया था। जिसकी जानकारी वन विभाग को भी कई दिन पहले दी गई थी। लेकिन वन विभाग के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं करने को लेकर डॉक्टर अजय सिंह के द्वारा एक बार […]