February 11, 2025
घायल काली पतंग पक्षी को साहसी युवक ने किया बचा, वन रक्षी के हवाले किया गया ||GS NEWS
UncategorizedDESK 04 Bनवगछिया: स्थानीय नगर परिषद कार्यालय के पास दो-तीन दिनों से घायल पड़े एक काली पतंग पक्षी (ब्लैक काईट ईगल) को एक साहसी युवक ने पकड़ लिया और विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ. अरुण कुमार के माध्यम से सोमवार की देर शाम वन रक्षी अमन कुमार के हवाले कर दिया। विधायक नगर प्रतिनिधि डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि उक्त पक्षी घायल अवस्था में गिरा हुआ था। हरिओम नामक युवक ने उसे देखा और उसकी मदद करते हुए हल्का भोजन कराया और उपचार भी किया। इसके बाद युवक ने डॉ. अरुण कुमार को सूचना दी, जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी अमन कुमार मौके पर पहुंचे और घायल पक्षी को सुरक्षित रूप से अपने पास ले लिया। DESK 04 B