April 25, 2023
कामाख्या एक्सप्रेस में लगी आग, नवगछिया के युवक ने आग पर किया काबू ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया से कामाख्या जाने वाली कैपिटल एक्सप्रेस में किशनगंज स्टेशन से आगे ग्रेसाल स्टेशन पर एस थ्री कोच में भयानक आग लग गयी. इसके बाद ट्रेन को आपात स्थिति में उक्त स्थल पर ही रोका गया. संयोग से नवगछिया निवासी युवक कुणाल कुमार गुप्ता इसी ट्रेन से कोच में सफर कर रहे थे. उसने तुरंत ट्रेन से उतर कर फायर सिलेंडरों को जमा दिया और अकेले आग बुझाने में जुट गया. उसके सह यात्री नवगछिया के ललित गुप्ता, भूषण सिंह ने भी उसका सहयोग किया. देखते ही देखते कुणाल की सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया गया. ट्रेन के पेसेंजरों और ट्रेन पर मौजूद रेलकर्मियों ने कुणाल के हौसले की तारीफ करते हुए बाधाई दी. मालूम हो कि […]