Tag Archives: Kamarganj Gaon Me

Noimg

कमरगंज गाँव में दबंगों ने छिनतई करते हुए कर दी दो छात्र की जमकर पिटाई | | GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के कमरगंज गाँव में सोमवार की शाम गाँव के दबंगों ने दो छात्र की जमकर पिटाई कर दी । वही इस मामले में घायल छात्र मिठू कुमार ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा कि गाँव के दबंग सुनिल कुमार, लड्डू राय, बेबी देवी ने बाई जबरन गाली गलौज करते हुए घर के पास आकर पांच सौ रूपये की छिनतई करते हुए लोहे की खंती से प्रहार करते हुए जान मारने की धमकी दिया है । जिसमें हमारे भाई ज्ञानपति और मुझे भी खंती से प्रहार करने पर गंभीर रूप जख्मी होने पर सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में ईलाज कराया गया । वहीं डाक्टर ने उपचार करते हुए नाजुक स्थिति में देख बेहतर चिकित्सा की सलाह […]