Tag Archives: kamred satyanarayan shah ka

कामरेड सत्यनारायण साह का 94 वर्ष की उम्र में निधन, लाल सलाम के साथ दी गई अंतिम विदाई ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK20250

भागलपुर : बिहपुर प्रखंड अंतर्गत खरीक के रतनपुरा गांव निवासी वरिष्ठ वयोवृद्ध व भाकपा अंचल परिषद सदस्य सह पूर्व सहायक अंचल मंत्री कामरेड सत्यनारायण साह का मंगलवार को 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर फैलते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। कामरेडों, रिश्तेदारों और ग्रामीणों की भीड़ उनके अंतिम दर्शन को उमड़ पड़ी। भाकपा बिहपुर अंचल इकाई ने दिवंगत नेता को पार्टी का झंडा समर्पित कर अंतिम सम्मान दिया। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने ‘लाल सलाम’ के नारों के साथ उन्हें विदाई दी। मौके पर भाकपा बिहपुर अंचल मंत्री हिमांशु कुमार, नारायणपुर अंचल मंत्री विमल कुमार यादव, कामरेड मीना देवी, राकेश कुमार सिंह, योगेंद्र शर्मा, दिनेश राम, मितो पासवान, बिकी मंडल […]