April 19, 2023
कांति नरेश कन्या मवि में बाल सांसद का हुआ आयोजन ||GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – मंगलवार को कांति नरेश कन्या मध्य विद्यालय चकप्यारे में बाल संसद और मीना मंच का गठन लोकतांत्रिक पद्धति से किया गया.प्रधानाध्यापक अनिल कुमार दीपक की मौजूदगी में बाल संसद के प्रधानमंत्री पद के लिए हुई वोटिंग में आमना खातून द्वारा 13 मत प्राप्त कर प्रधानमंत्री निर्वाचित हुई.वहीं माधव कुमार उपप्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित हुआ. बाल संसद के सुगमकर्ता शिक्षक मो फैजी इमाम के संचालन में प्रधानमंत्री और उपप्रधानमंत्री की सहमति से विभिन्न छोटे समूह से चयनित बाल. संसद के अन्य चयनित सदस्यों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा किया गया.शिक्षा मंत्री निधि कुमारी, उप शिक्षा मंत्री छोटी कुमारी,स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री कायनात खातून, उप स्वास्थ्य एवं स्वच्छता मंत्री राजलक्ष्मी कुमारी,जल एवं कृषि मंत्री आरुषि कुमारी, उप जल एवं […]