Tag Archives: karai me

Noimg

तिनटंगा करारी में गोली बारी में एक गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी निवासी रामजन्म यादव पिता स्व उगदेव यादव को बीच गांव में कुख्यात सोनू यादव पिता स्व गंदे यादव ने दो गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया.मिली जानकरी के अनुसार उसे सीने व पैर में गोली लगी है.ग्रामीणों से सूचना मिलते ही गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल रानजनम यादव को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले गई. पुराने रंजिश में घटना को अंजाम देने की बात ग्रामीणों द्वारा कही जा रही है.अपराधी सोनू यादव पूर्व में हत्या के मामले फरार चल रहा है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी किया जा रहा है. DESK 04