June 25, 2022
नवगछिया क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नवगछिया ब्लास्टर ने जीता || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04करण क्रिकेट क्लब और गुंजन ट्रेडर्स की ओर से आयोजित नवगछिया क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला नवगछिया ब्लास्टर ने जीता। फाइनल मुकाबला में हेरिकेंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ। पुरी टीम 18 ओवर में 110 रनों पर सिमट गई। बल्लेबाजी में हेरिकेंस कि ओर से रणधीर ने 28 , साजिद 22 ओर छोटू ने 20 रनों की पारी खेली। तथा सभी बल्लेबाज फलोप साबित हुए । गेदबाजी में ब्लास्टर की तरफ़ से रिक्कू खान ने 5 विकेट तथा हर्ष ओर अंकित ने 2_ 2 विकेट लिए। बल्लेबाजी करने आई ब्लास्टर की टीम की और से रिक्कू खान ने तेज शुरुवात देते हुए 36 रन बनाए और बाद आए चंदन […]