Tag Archives: Karmi ke

Noimg

कर्मी के विरुद्ध मैनेजर ने किया धोखाधड़ी व ठगी की प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव स्थित बीएफआईएल फाइनेंस कंपनी शाखा नारायणपुर से एक कर्मी द्वारा साजिश के तहत धोखाधड़ी कर ठगी का मामला प्रकाश में आया है।घटना को लेकर बीएफआईएल फाइनेंस कंपनी शाखा नारायणपुर के शाखा प्रबंधक मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत लकरापताल निवासी बिनय कुमार यादव ने शाखा में. कार्यरत कर्मी भागलपुर के गौराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत तरछा निवासी बिनोद कुमार के विरुद्ध करीब नौ समूह से साजिश के तहत धोखाधड़ी कर दो लाख इक्कीस हजार नौ सौ छियासठ रूपए का ठगी का आरोप लगाते हुए भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है।उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।घटना […]