March 2, 2024
कर्मकांडी पंडित शिव शंकर झा का निधन ||GS NEWS
गोपालपुरनवगछियाबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिरासी निवासी इलाके के जाने-माने कर्मकांडी विद्वान पंडित आचार्य शिव शंकर झा उर्फ बचकी झा का निधन लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार की सुबह अपने नीज निवास पर हो गया.ऊनके निधन की सूचना से आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गयी. सैदपुर, सुकटिया बाजार व तिरासी सहित अन्य गांव के लोगों ने उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की कामना ईश्वर से किया . वे अपने पीछे पत्नी ,एक पुत्र एवं तीन पुत्री छोड गये हैं. DESK 04 B