Tag Archives: karte

Noimg

देश सेवा करते हुए गवाएं अपने हाथ और पैर. अब वकील बनकर लोगों को इंसाफ दिलाने की है जिज्ञासा ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है. पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. इस कथन को सही साबित करने में जुटे हैं झारखण्ड साहबगंज के रिटायर्ड आर्मी जवान पौलुस मुर्मू. तस्वीरों में दिख रहे इस व्यक्ति का नाम पौलुस मुर्मू है और ये तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय अंतर्गत टीएनबी लॉ कॉलेज के 5th सेमेस्टर के छात्र हैं. कारगिल युद्ध के. दौरान हिमस्खलन में 15 दिन तक बर्फ में दबे रहने से पौलुस ने अपने हाथ पैर खो दिए. जिसके बाद इन्हें फौज की नौकरी से निकाल दिया गया लेकिन हाथ पैर खोने वाले पौरूष मुर्मू ने अपना हौसला नहीं खोया है. 50 साल की उम्र में पौलुस वकालत की पढ़ाई कर रहे हैं. […]