Tag Archives: Kartik purnima ke

Noimg

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेला का तीसरे दिन बुधवार को भी रहा परवान पर ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

बिहपुर प्रखंड के गौरीपुर में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगे मेला का तीसरे दिन बुधवार को परवान पर रहा. मेले में सैकड़ो तरह तरह के दुकानें व झूला आदि लगे थे. इस अवसर पर गौरीपुर युवा संघ के तत्वावधान में आयोजित दंगल में मुंगेर के सन्नी ने गौरीपुर के दीपक को पराजित कर प्रथम विजेता बना.वहीं पहलवान नीतीश कुमार उर्फ प्रभास ने लत्तीपुर के पहलवान को पराजित कर दूसरे विजेता बना . वहीं दंगल प्रतियोगिता में लत्तीपुर, सोनबर्षा, खरीक एवं रायपुर, कुसहा नवगछिया सहित कई जगहों से पहलवानों ने दांव अजमाया. निर्णायक के रुप पूर्व पंसस नितेश कुमार चौधरी, लीलाधर चौधरी , दिवेश झा एवं सुजेश प्रसाद राय उर्फ छोटू थें.विजेता को 5100 रुपए नगद दिऐ गये. वहीं युवा […]

Noimg

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में भक्तों ने लगाये आस्था की डुबकी ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया गोपालपुर प्रखंड के अंतर्गत तिनटंगा जहाज घाट पर सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही गंगा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। जहां गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना कर आरती ,दान पुण्य किए। शास्त्रों के जानकर अमरनाथ झा ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा में गंगा स्नान का विशेष महत्व है। सभी तीर्थों का पुण्य गंगा स्नान कर मिलता है। भगवान श्री हरि विष्णु की विशेष कृपा बनी रहती है। कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर बड़ी मकनपुर और इस्माइलपुर के छोटी परबत्ता में मेले का भी आयोजन किया गया है। DESK 04 B

Noimg

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पुण्य की डुबकी के लिए गंगा नदी में उमड़ा आस्था का जन सैलाब, घाटों पर मेले जैसा माहौल ||GS NEWS

बिहारभागलपुरDESK 04 B0

भागलपुर : कार्तिक पूर्णिमा पर तड़के सुबह से ही भागलपुर व भागलपुर के आसपास के सभी पवित्र गंगा घाट में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई, इसको लेकर भागलपुर पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी काफी चुस्त व मुस्तैद दिखी, भागलपुर के खिरनीघाट पुलघाट नीलकंठघाट पिपलीधाम घाट बूढ़ानाथ घाट सखीचंदघाट के अलावे सुल्तानगंज के उत्तरवाहिनी गंगा और कहलगांव के बटेश्वर में लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और दान पुण्य किए। वहीं कुछ महिला श्रद्धालुओं ने उत्तरकाशी में फंसे मजदूरों के लिए कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान किया उन्होंने कहा ईश्वर से हमारी यही मनोकामना है कि उत्तरकाशी में फंसे हुए सभी मजदूर स्वस्थ बाहर निकले । हिंदू मान्यता में कार्तिक पूर्णिमा का दिन काफी पवित्र दिन […]

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ब्रजलेश्वरधाम में किया महादेव को जलार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच प्रखंड के मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में मंगलवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर महादेव को जलार्पण को श्रद्धालु की भीड़ उमड़ी.श्रद्धालु बोचाही गंगा घाट, रामनगर सोनवर्षा एवं नन्हकार गंगा से स्नान कर महादेव, मां पार्वती, मां काली, बाबा बजरंगी, बाबा विश्वकर्मा, ठाकुर जी एवं नंदी महराज को जल अर्पित किया. लोगों ने भगवान कार्तिकेय को गुड़ एवं मूड़ी से बनी लाय चढ़ाया.वही रामजानकी ठाकुर बाडी के महंत राजेंद्र दास जी महराज ने बताया की कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान कर दान पुण्य करने का बताया गया.पूर्णिमा पर मंदिर परिसर में मेला सा नजारा दिख रहा था.पुजा अर्चना के बाद भक्तों ने कुछ खरीददारी भी किया. DESK 04

कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर सबौर के बाबूपुर में हुआ भव्य कार्तिक पूजा व मेले का आयोजन, प्रत्येक शाम मेले में होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर भागलपुर सबौर के बाबूपुर मोड़ कार्तिक नगर चौक पर भव्य कार्तिक पूजा समारोह का आयोजन किया जा रहा है साथ ही भव्य मेले का भी आयोजन किया जा रहा है ,रात्रि में ही प्रतिमा स्थापना एवं पूजा मध्य रात्रि मे पूरे विधि विधान से किया गया, आज धार्मिक नाटक सत्यवान सावित्री की प्रस्तुति की जाएगी दूसरे दिन सामाजिक नाटक कसम इस माटी की नाटक की प्रस्तुति होगी और गुरुवार 10 नवंबर को. जागरण का कार्यक्रम रखा गया है वही 11 नवंबर को प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा ,कार्तिक पूजा समिति के अध्यक्ष देवनारायण मंडल सचिव मनीष कुमार जिला परिषद जयप्रकाश मंडल मेला अभिभावक के रूप में सीताराम मंडल अशोक मंडल श्रीपति मंडल नागेश्वर […]