Tag Archives: karyalay ke

Noimg

कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ता पर बिफरे नवगछिया एसडीओ ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 B0

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर रहे राजद कार्यकर्ता पर बिफरे अनुमंडल पदाधिकारी ऋतुराज प्रताप सिंह. उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि लाउडस्पीकर के तेज आवाज से सरकारी कार्य में बाधा हो रही थी. धरना प्रदर्शन के कारण कार्यालय आने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी. कार्यकर्ता से वार्ता कर कहा कि शांति पूर्ण धरना देने में कोई समस्या नहीं है. अगली बार से आप मेरे से मिल कर बात कर के हम जगह चिन्हित कर के आपको देंगे या आप जगह चिन्हित कर के देंगे जहां आप शांति पूर्ण तरीके से धरना करेंगे ताकि सरकारी कार्य में कोई बाधा नहीं आए. जिसमें इन लोगों ने राजी खुशी से मान लिया है . कोई समस्या नहीं है. राजद […]

Noimg

कार्यालय के आगे लिखा था कार्यलल, 50 में दो से भाग नहीं दे सके शिक्षक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बुधवार को नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने नवगछिया के कोसी पार पंचायत खैरपुर कदवा का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने पंचायत की सभी योजनाओं की जांच की और वे पंचायत के विद्यालयों में भी गए. इस दौरान उन्होंने प्राथमिक विद्यालय चांय टोला खैरपुर कदवा पहुंचे. पहुंचते ही उन्होंने विद्यालय के कार्यालय के सामने रंगीन पेंट से “कार्यलल” लिखा देखा और प्रधनाध्यापक पवन कुमार से. सवाल जवाब किया तो प्रधनाध्यापक ने कहा कि किसी बच्चे ने गलत लिख दिया है. इसे सुधार दिया जाएगा. इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी ने विद्यालय के एक शिक्षक से 50 में दो से भाग देने को कहा तो शिक्षक ने काफी विलंब से उत्तर दिया और पदाधिकारी को […]