Tag Archives: kataria

Noimg

कटरिया मेला मर्डर : पूर्व की रंजिश में साजिशन की गयी बंटी की हत्या || GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सीमांत कटरिया गांव में हुए बंटी हत्या की हत्या पूर्व की रंजिश में कर दिए जाने की बात सामने आयी है. कुर्सेला पुलिस का मानना है कि बंटी यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. बंटी के विरोधी मानते थे कि विगत वर्षों में हुई हत्या व अन्य वारदातों में बंटी का हाथ है. इसी कारण उसके विरोधियों ने एक व्यूह रचना की और बंटी को कटारिया गांव में काली पूजा के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा देखने के लिये बुलाया गया. सूत्र बताते हैं कि कटारिया गांव के कुछ स्थानीय अपराधियों की सहायता से बंटी के विरोधियों ने उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि घटना से पूर्व अपराधियों ने कटरिया गांव में शराब पार्टी भी की थी. […]