April 1, 2024
कटरिया रेलवे स्टेशन पर पांच सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना ||GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04 Bनवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सधुआ, चापर के लोगों ने रविवार को कटरिया रेलवे स्टेशन पर अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया. कटरिया स्टेशन के पास नाइन सी समपार फाटक हमेशा के लिए बंद करने के लिए सड़क जेसीबी से काट दिया. समपार फाटक बंद करने पर स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये थे. ग्रामीणों ने सड़क काटने का विरोध किया था. ग्रामीणों की मांग है कि नाइन बी, नाइन सी ढाला को पूर्ववत रखा जाए. समपार फाटक बंद होने से सधुआ गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. बाढ़ के समय अधिकांश सड़क डूब जाती है. समपार फाटक बंद हाेने से ग्रामीणों को और परेशानी होगी. कटरिया स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे […]