Tag Archives: kathalvari aur

Noimg

कटहलबाड़ी और जवारीपुर काली पूजा समिति को प्रशासन ने इस बार नहीं दिया लाइसेंस || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भगलपुए/ निभाष मोदी भागलपुर,पिछले साल काली पूजा विसर्जन के दौरान कटहलबाड़ी पूजा समिति और जवारीपुर काली पूजा समिति के बीच हुई मारपीट के बाद इस बार जिला प्रशासन के द्वारा लाइसेंस निर्गत नहीं किया गया है। जिसको लेकर आज काली पूजा महा समिति की ओर से दोनों पूजा समितियों के साथ बैठक की गई। जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि इस बार शांति तरीके से दोनों समितियां विसर्जन जुलूस में शामिल होगी और किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आने नहीं दी जाएगी। जिसको लेकर काली पूजा महासमिति के अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में हुए निर्णय को जिला प्रशासन को बताया जाएगा और उन्हें लिखित रूप से दोनों समितियों की ओर से शांति व्यवस्था बनाए रखने […]